मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सिवनी । अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि लोगो के घरों में घुसकर उनकी हत्या कर रहे है। ऐसे ही मामले मं जिले के बरघाट थाना अंतर्गत जनमखारी गांव में दोहरे हत्याकांड की वारदात हो गई है। रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली और मौके पर पड़ताल की ।
घर के अंदर आंगन में सो रही कान्ता बाई पति ईश्वरी प्रसाद राहंगडाले और उसकी नातिन करिश्मा पुत्री प्रताप कटरे का शव रसोई घर के पास मिला है।
बताया जा रहा है कि नानी और नातिन की हत्या सिर पर भारी वस्तु से चोट की गइ्र्र। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हत्या करने के बाद इसके बाद घर के अंदर कमरे ंयुवती कपडे़ अन्य सामान जलाने की प्रयास किया है पुलिस जांच में नजर आया है। के
सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह सहित बरघाट एसडीओपी ललित गठरेए फॉरेंसिक टीम व डाग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए। डबल मर्डर के अज्ञात कारणों की छानबीन के साथ ही फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
शनिवार की रात 12 से रविवार सुबह 4 बजे के दरम्यान अज्ञात आरोपियों ने युवती और उसकी नानी की निर्मम हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।