बुजुर्ग गरीब किसान ने खोट पर ली जमीन स्टांप पेपर पर हुई लिखापढ़ी : अब खेत मलिक की बिगड़ी नियत की धोखाधडी, थाने में पीड़ित ने की शिकायत
गांव के व्यक्ति ने जबरन मक्का बुआई कर दी । अब झूठे केस में फंसाने की दे रहा धमकी! पीड़ित किसान ने तहसीलदार थानेदार को की शिकायत ! बुजुर्ग किसान बोला मेरे नुकसान की भरपाई दिलवा दो। और धोखाधड़ी करने वालो पर एफआईआर दर्ज!
खोट पर लेने वाला बुजुर्ग किसान हो रहा परेशान
रहटगांव: रहटगांव थाना क्षेत्र के एक किसान काशीप्रसाद पिता श्री भागीरथ प्रसाद गौर, निवासी ग्राम फुलड़ी ने बताया कि श्रीराम आत्मज दरोगा कोरकू निवासी ग्राम पांडरमाटी से उसकी दस एकड़ जमीन खोट पर ली थी। जिसको लेकर दोनो के बीच स्टांप पेपर पर लिखा पड़ी की गई। इसी बीच फुलड़ी निवासी करण सिंह पिता सेवाराम जाति कोरकू निवासी ने दबंगई के साथ उक्त भूमि पर मक्का की बुआई कर दी। जिसको लेकर पीड़ित बुजुर्ग ने पूर्व में तहसीलदार रहटगांव को लिखित शिकायत लिखापड़ी के दस्तावेजों के साथ कर तहसीलदार महोदय से की थी।
लेकिन पीड़ित किसान को अभी भी तारीख पर तारीख न्यायालय में बैठे बाबूओ के द्वारा दी जा रही है।
पीड़ित किसान ने रहटगांव थाने में शिकायत कर न्याय दिलबाने ओर जिन लोगो ने धोखाधड़ी की उनके ऊपर एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की है।
पीड़ित बुजुर्ग किसान काशी प्रसाद गौर ने मकड़ाई एक्सप्रेस को बताया कि मेने खोट के पैसे भी किसान को दे दिए स्टांप पेपर पर खोटनामा लिखवाया है।। उल्टा गांव के एक अन्य किसान ने मेरी खोट पर ली हुई भूमि पर जबरन मक्का की बुआई कर दी।
किसान का कहना है। वो इटारसी में वर्तमान में रह रहा है। बुजुर्ग अवस्था का फायदा उठाकर मेरे साथ दबंगई के साथ मेरी खोट ली हुई भूमि पर कब्जा कर लिया।
बुजुर्ग ने रहट गांव थाना प्रभारी से कृषि कार्य में जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई और अनादेवकगणो पर कार्यवाही की मांग की है।