EPFO New Update : अगर आप नौकरी कर रहे हैं और पैसा सेव नहीं कर पा रहे हैं तो आप पीएफ कटाना बिल्कुल भी न भूले। अधिकतर लोग ऐसा करते हैं कि वह अपनी सैलरी का पैसा पीएफ खाते से कटवाने से बचते हैं जिससे की सैलरी का पूरा पैसा हर महीने उनके खाते आए। लेकिन शायद आपको नहीं पता हैं कि पीएफ एक प्रकर की सेविंग करता है जो कि आपके आने वाले फ्यूचर में तगड़ा लाभ दे सकती है।
15,000 की सैलरी वाले भी जुटा सकते हैं पैसा
अगर आपकी सैलरी 15 हजार रुपये हैं तो भी पीएफ को इग्नोर न करें दरअसल इतनी सैलरी पाने वाले कर्मचारी भी लाखों रुपये बचा सकते हैं। यदि आप पीएफ में जल्दी सै पैसा जल्दी निकाल लेते हैं तो इससे आपको नुकसान होगा। ऐसे में थोड़ा रुकें कि पीएफ नौकरी छोड़ने के बाद ही निकलें। आप 40 साल में 86 लाख रुपये पीएफ खाते के द्वारा ऐड कर सकते हैं चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।
जुटा पाएंगे 86 लाख
यदि आपकी सैलरी 15 हजार रुपये है तो आपकी सैलरी का एक हिस्सा हर महीने पीएफ फंड में जाता है। सरकार के द्वारा उस पर ब्याज दिया जाता है। इस पर सरकार 8.15 फीसदी की दर से ब्याज देती है। इस हिसाब से यदि हर महीने आपका पीएफ 2351 रुपये कटेगा तो फिर 10 साल में ये 4.34 लाख रुपये है। वहीं यदि 20 साल के बाद रकम निकालते हैं तो 14.11 लाख मिलेंगे तो वहीं रिटायरमेंट के समय यानि कि 40 साल के बाद निकलेंगे तो 86 लाख रुपये से ज्यादा पैसे आपको मिल जाएंगे। बहराल इतना पैसा पाने के लिए शर्त यही रहती है कि आप नौकरी के समय कभी भी अपने पीएफ न निकालें।
नौकरी बदलने पर पीएफ करें ट्रांसफर
वहीं आप अपनी नौकरी बदलते हैं तो पुरानी कंपनी में कटा पीए न निकालें। पीएफ निकालने के बजाय आप पैसा ट्रांसफर कर लें। आप आसानी के साथ एक UAN के अंदर सभी पीएफ खाते को मिला सकते हैं। आप ईपीएफओ के पोर्टल पर अपने यूएएन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें। फिर लॉग इन करने के बाद ऑनलाइन सर्विसेस में जाए। वहां पर वन ईपीएफ अकाउंट पर क्लिक करें।
यहां अपनी पर्सनल डिटेल्स और करेंट नियोक्ता के पीएफ खाते को वेरिफाई करें इसके बाद आप गेट डिटेल्स पर क्लिक करें तो आपको पुराने कर्मचारियों की लिस्ट सामने आ जाएगी। यहां पर आप अपने जिस खाते को ट्रांसफर करना चाहते हैं उस खाते पर क्लिक करें। इसके बाद गेट ओटीपी पर क्लिक करें, आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा, उसको एंट करके सबमिट कर दें।