ब्रेकिंग
हरदा: कमल कुंज भाजपा कार्यालय में धूम धाम से मनाया भाजपा का 46 वॉ स्थापना दिवस* बिन माँ बाप की लड़की को सोहेल खान ने बनाया लव जिहाद का शिकार:  सोहेल खान ने राहुल शर्मा नाम से सोशल म... अयोध्या नगरी: भये प्रगट कृपाला दीन दयाला, रामनवमी पर रामलला का हुआ सूर्यतिलक, दर्शन करने उमड़ा भक्तो... पति ने पत्नि से झगड़े के बाद उसे ससुराल छोड़ा और घर आकर लगाई फांसी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे नर्मदापुरम मे बड़ी कार्रवाई तो सीहोर जिले में सागोंन माफिया ने कीमती सागौन में लगाई आग, भेरूंदा का ... केंद्रीय कृषि मंत्री व पूर्व सीएम चौहान के काफिले का पुलिस वाहन पलटा! 3 जवान घायल बनासकांठा: हंडिया: फटाखा ब्लास्ट में हंडिया के 11 वे मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत सिवनी मालवा: टीकाकरण कार्यक्रम में ग्रामीण ने कुल्हाड़ी दिखाते हुए डॉक्टर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को... बनासकांठा/हंडिया: दो शवों का आज हुआ अंतिम संस्कार, हरदा जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

31 दिसम्बर से पहले किसान भाई अपनी फसल का बीमा जरूर करा लें

हरदा  / रबी फसल 2024-25 का फसल बीमा के नामांकन की प्रक्रिया जारी है। उप संचालक कृषि श्री संजय यादव ने बताया कि फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित है। जिले में गेहूं, चना और सरसों फसल अधिसूचित की गई है। उप संचालक कृषि श्री यादव ने बताया कि फसल बीमा के लिये गेहूं का प्रीमियम 675 रूपये प्रति हेक्टेयर, चने का प्रीमियम 594 रूपये प्रति हेक्टेयर तथा सरसों का प्रीमियम 510 प्रति हेक्टेयर निर्धारित है। उन्होने किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि जल्दी से जल्दी अपनी फसल का बीमा करवाएं, अंतिम तारीख का इंतजार न करें।

- Install Android App -

उप संचालक श्री यादव ने जिले के किसानों से अनुरोध किया है कि रबी वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल बीमा अवश्य करायें। ऋणी कृषक लगाई गई अधिसूचित फसल की जानकारी 29 दिसम्बर 2024 से पहले बैंक को दें। किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी वर्ष 2024 में लगाई गई अधिसूचित फसल गेहूं, चना अथवा सरसों की जानकारी संबंधित बैंक को लिखित में 29 दिसम्बर के पहले देवें, जिससे बैंक द्वारा, आपके द्वारा लगाई गई फसल का बीमा किया जा सके। उन्होने अऋणी, बटाईदार, डिफाल्टर किसानों से अनुरोध किया है कि अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ऋण पुस्तिका, बुवाई प्रमाण पत्र के साथ संबंधित बैंक, जहाँ आपका बचत खाता हो या सीएससी सेंटर के माध्यम से अपनी फसल का बीमा अवश्य करवाएं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत प्राकृतिक आपदा जैसे जलभराव, ओलावृष्टि, भूस्खलन, प्राकृतिक आग आदि से क्षति होने पर क्षतिपूर्ति दावा राशि का लाभ किसान भाइयो को मिल सकेगा।

उप संचालक श्री यादव ने बताया कि फसल बीमा संबंधी अधिक जानकारी के लिए नजदीकी कृषि कार्यालय या कृषि बीमा कंपनी के प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते है। इसके अलावा भारत सरकार के कृषि रक्षक पोर्टल हेल्पलाइन नंबर 14447 या पीएमएफबीवाई वॉट्सएप बॉट नंबर 7065514447 या क्रॉप इंश्योरेंस एप या कृषक एप पर भी संपर्क किया जा सकता है।