Flipkart पर Apple Days सेल की शुरुआत हो गई है। 22 अगस्त से शुरू हुई यह सेल 25 अगस्त तक चलेगी। यहां सस्ते iPhone खरीदने का बड़ा मौका है। यहां Apple iPhone पर हजारों रुपए की छूट दी जा रही है। Flipkart की वेबसाइट के मुताबिक, इस साल लांच हुआ iPhone SE यहां सबसे सस्ता मिल रहा है। इसी तरह iPhone XR और iPhone 11 पर भी जबरदस्त डिस्काउंट हैं। कुल मिलाकर तीन फोन पर यहां बेहद सस्ते में मिल रहे हैं। बता दें, iPhone XR दो साल पहले (सितंबर 2018) में लांच हुआ था, जबकि iPhone 11 सितंबर 2019 से बाजार में उपलब्ध है। जानिए तीनों फोन पर Flipkart क्या ऑफर दे रहा है।
iPhone SE: Flipkart की Apple Days सेल में यह फोन महज 35,999 रुपए में मिल रहा है। इस रेंज वाले मॉडल में 64 GB स्टोरेज है। लॉन्चिंग के समय इस मॉडल की कीमत 42,500 थी। वहीं, 128 GB वाले iPhone SE की कीमत 40,999 रुपए रखी गई है। लांच करते समय ऐपल ने इसकी कीमत 47,800 रुपए रखी गई थी।इससे ऊपर जाने पर 256 GB iPhone SE के लिए 50,999 रुपए चुकाने होंगे। लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 58,300 रुपए थी। इन फोन पर 13,450 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी है। ये तीनों फोन 5,667 रुपए प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI के जरिए भी खरीदे जा सकते हैं।
iPhone 11: आईफोन 11 पर भी भारी डिस्काउंट है। 64 GB वाला iPhone 11 महज 63,300 रुपए तो 128 GB वाला 68,600 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी iPhone 11 पर इस सेल में 5000 रुपए की छूट मिल रही है। इस ऑफर HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड ग्राहक ले सकते हैं। ये फोन बिना ऑफर्स के भी उपलब्ध हैं।