विवाह कार्यक्रम के दौरान भोजन मे रसमलाई खाने वाले करीब 125 लोगो की तबियत बिगड़ी मरीजो की संख्या ज्यादा होने पर स्कूल को अस्थायी अस्पताल बनाया है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24मंदसौर। गर्मियो के मौसम मे कई बार शादी ब्याह मे भोजन खाने से लोग बिमार होने के मामले आते है। जिले के ग्राम फतेहगढ़ में एक ऐसी ही घटना सामने आई है ।जहां शादी समारोह में भोजन के बाद लगभग 125 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। लोगो ने बताया कि शनिवार को सुबह ग्राम फतेहगढ़ में एक शादी समारोह में भोजन का कार्यक्रम हुआ। यहां भोजन के बाद महिलाओं, पुरुषों व बच्चों को जी घबराने, मितली आने, उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी।तत्काल गांव में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं से उपचार की कोशिश के बाद विधायक विपिन जैन की सूचना पर जिला अस्पताल से टीम पहुंची। मरीजो की संख्या ज्यादा होने पर चिकित्सीय टीम ने गांव के शासकीय स्कूल को ही अस्पताल बनाकर लोगों का उपचार किया।
विधायक सांसद ने जाने हाल
दोपहर तक लोगों की हालत में सुधार होने लगा था। बताया जा रहा है कि रस मलाई मिठाई खाने वाले लोग बीमार हुए हैं। इधर पहले विधायक विपिन जैन व बाद में सांसद सुधीर गुप्ता भी गांव में पहुंचे। सांसद गुप्ता ने सीएमएचओ के मौके पर नहीं पहुंचने पर नाराजगी भी जताई
। फतेहगढ़ गांव के स्कूल को अस्थायी अस्पताल बनाया गया।लगभग दो घंटे उपचार के बाद अधिकांश लोग ठीक होने लगे। ग्राम फतेहगढ़ पहुंचे सांसद सुधीर गुप्ता ने भी मरीजों से मुलाकात की। सीएमएचओ और उनके उच्च स्टाफ के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल मेडिकल सुविधा बढ़ाने को कहा।