ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: शहर में नल जल योजना की धीमी रफ्तार नागरिक हो रहे हैं परेशान, हरदा: जंगल में आग लगाने के मामले में एक आरोपी को जेल भेजा हरदा: ट्यूबवेल के अवैध उत्खनन पर प्रभावी ढंग से रोक लगाएं कलेक्टर श्री जैन ने राजस्व अधिकारियों की ... हरदा: पेयजल योजना में लापरवाही बरतने वाली 3 एजेंसियों पर 1.12 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया हंडिया: गांव गांव बिक रही अवैध शराब के विरोध में जनपद सदस्य, सरपंच उतरे मैदान में कलेक्टर से की मांग... हरदा: भुआणा के गुर्जर गौरव जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन किया,उन्हें श्री भुआणा प... भोपाल: हिन्दू छात्राओ से जिन घरों मे दुष्कर्म हुआ उनके मालिकों पर होगी कार्यवाही। कब आएगी लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त! जानिए तारीख, पैसे न मिलने पर क्या करें? बानापुरा : निलय ड्रीम कॉलोनी के चार मकानों में लाखों की चोरी,  मचा हड़कंप पुलिस जांच में जुटी  कार में नग्न होकर घूम रही लड़कियों ने पोर्न वीडियो के लिए बुजुर्ग को बनाया शिकार वीडियो देख लोगो में...

मंदसौर में फूड पाइजनिंग: शादी मे रसमलाई खाने से 125 लोगो की तबियत बिगड़ी उपचार जारी

विवाह कार्यक्रम के दौरान भोजन मे रसमलाई खाने वाले करीब 125 लोगो की तबियत बिगड़ी मरीजो की संख्या ज्यादा होने पर स्कूल को अस्थायी अस्पताल बनाया है। 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24मंदसौर। गर्मियो के मौसम मे कई बार शादी ब्याह मे भोजन खाने से लोग बिमार होने के मामले आते है। जिले के ग्राम फतेहगढ़ में एक ऐसी ही घटना सामने आई है ।जहां शादी समारोह में भोजन के बाद लगभग 125 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। लोगो ने बताया कि शनिवार को सुबह ग्राम फतेहगढ़ में एक शादी समारोह में भोजन का कार्यक्रम हुआ। यहां भोजन के बाद महिलाओं, पुरुषों व बच्चों को जी घबराने, मितली आने, उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी।तत्काल गांव में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं से उपचार की कोशिश के बाद विधायक विपिन जैन की सूचना पर जिला अस्पताल से टीम पहुंची। मरीजो की संख्या ज्यादा होने पर चिकित्सीय टीम ने गांव के शासकीय स्कूल को ही अस्पताल बनाकर लोगों का उपचार किया।

- Install Android App -

विधायक सांसद ने जाने हाल

दोपहर तक लोगों की हालत में सुधार होने लगा था। बताया जा रहा है कि रस मलाई मिठाई खाने वाले लोग बीमार हुए हैं। इधर पहले विधायक विपिन जैन व बाद में सांसद सुधीर गुप्ता भी गांव में पहुंचे। सांसद गुप्ता ने सीएमएचओ के मौके पर नहीं पहुंचने पर नाराजगी भी जताई

। फतेहगढ़ गांव के स्कूल को अस्थायी अस्पताल बनाया गया।लगभग दो घंटे उपचार के बाद अधिकांश लोग ठीक होने लगे। ग्राम फतेहगढ़ पहुंचे सांसद सुधीर गुप्ता ने भी मरीजों से मुलाकात की। सीएमएचओ और उनके उच्च स्टाफ के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल मेडिकल सुविधा बढ़ाने को कहा।