ब्रेकिंग
हरदा के अंकित झा को अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बोलने का आमंत्रण बालाजी गैस एजेंसी मामला: मुशर्रफ खान की अग्रिम जमानत खारिज  हंडिया : जून माह के अंतिम शनिवार को पीएम श्री विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण... अश्लील विडीयो शेयर करने वाला युवक UP से गिरफ्तार! जैसलमेर के बुजुर्ग का वीडियो किया था शेयर कोलकाता फिर शर्मसार: ला कालेज में छात्रा से दुष्कर्म: मुख्य आरोपी टीएमसी का नेता, पुलिस ने 3 आरोपियो... देश मे मानसून हुआ सक्रिय: मप्र,राजस्थान महाराष्ट्र समेत 31 राज्यों में बारिश का अलर्ट  हंडिया: बुजुर्ग महिला घरेलू बिजली मीटर कनेक्शन के लिए परेशान,  ग्राम पंचायत के द्वारा NOC नहीं दी जा... हरदा जिले के 660 हितग्राहियों को 742.8 लाख रूपये ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये! रीजनल इंडस्ट्री, स्कि... Harda news: सभी अधिकारी राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें कलेक्टर श्री जैन ने राजस्व अधि... पंचायत उप निर्वाचन के लिये मतदान 22 जुलाई को होगा

जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण अवश्य करें विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री उईके ने पौधरोपण किया

हरदा / भारत सरकार के जनजातीय कार्य विभाग के राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उईके ने गुरुवार को हरदा शहर के मां रेवा गार्डन में पौधारोपण किया। उन्होंने मसनगांव में अमृत वन संरक्षण फाउंडेशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी नागरिक जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने का संकल्प लें।

- Install Android App -

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ. आर. के. दोगने, पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत और जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। मंत्री श्री उईके ने इस अवसर पर जल निर्मल संरचना का वर्चुअली लोकार्पण किया। उन्होंने कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का माल्यार्पण कर सम्मान भी किया।
केंद्रीय मंत्री श्री उईके ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय संस्कृति हमें जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण की सीख देती है। उन्होंने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरी शंकर मुकाती द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की। मंत्री श्री उईके ने कहा कि आज से ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान फिर से प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि ‘‘जल गंगा संवर्धन अभियान’’ के माध्यम से नागरिकों को पानी के संरक्षण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर यह प्रयास करना चाहिए कि खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में ही संरक्षित रहे। मंत्री श्री उईके ने कहा कि यह प्रयास किया जाना चाहिए कि वर्षा के पानी की एक बूंद भी व्यर्थ बहकर न जाए।
कार्यक्रम में हरदा विधायक डॉ. दोगने ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति एवं पर्यावरण से खिलवाड़ के कारण ही वर्षा अब कम हो रही है, जरूरत पानी बचाने की है। उन्होंने कहा कि हम सबको कम से कम एक-एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और उसका संरक्षण भी करना चाहिए। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल ने उपस्थित सभी नागरिकों को पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण से खिलवाड़ के कारण ही आज बहुत सी परेशानियां हो रही हैं। आज जरूरत है कि सभी लोग पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझें और पौधे लगाएं।