ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 सितम्बर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे टिमरनी में स्कूली बच्चे के अपहरण की वारदात, बच्चा सूझबूझ से हाथ छुड़ा कर भागने में सफल ! स्कूल द्वारा... देवास: सीएमएचओं ने बागली ब्लॉक की निजी एक्स रे सेंटर और झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक का किया औचक निरी... सिवनी मालवा: गणेश विसर्जन करने जा रहे युवाओ से मार पीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला हरदा। दिव्यांग नाबालिग को सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने पर रिटायर्ड अधिकारी ने की बेरहमी से मारपीट ।... Vidhwa Pension Yojana: अब हर महीने मिलेगी ₹2500 की पेंशन, जानें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन Petrol Price: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई गिरावट, जानिए अपने शहर क... सिराली: विद्युत विभाग के तत्कालीन सहायक यंत्री श्री मयंक शर्मा द्वारा झूठा विद्युत चोरी का केस बनाया... हरदा रोलगांव: विधायक डॉक्टर आर के दोगने ने किया सीसी रोड का भूमिपूजन श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन रक्तदान कर मनाया गया : विजय जेवल्या

Timarni Breaking: युवक का आरोप रेत चोरो ने मारपीट कर 41,000/- लूटे, ग्रामीण बोले युवक झूठ बोल रहा ये शराब के नशे में ग्रामीणों को गाली बक रहा था। इसके बेग में गांजे की पूड़ी मिली। टिमरनी पुलिस कर रही जांच

टिमरनी : 9 दिसंबर की रात ग्राम बघबाढ़ बिच्छापुर में कुछ लोगो द्वारा एक युवक के साथ मारपीट का विडियो सोशल मिडिया पर सामने आया। वायरल विडियो में प्रेस लिखी हुई एक बाइक दिखाई दी। वही एक युवक के साथ कुछ ग्रामीणों के बीच बहस चल रही थी। वायरल विडियो में ग्रामीणों और युवक के साथ काफी नोक झोंक चल रही थी। ग्रामीणों ने युवक के बेग में गांजे की पुड़िया है। कुछ ग्रामीण बोलते हुए सुनाई दे रहे है। तभी एक युवक झोले से शराब की एक बॉटल निकालकर दिखाता है। जो की वीडियो में दिखाई दे रही थी। युवक का आरोप है की उसने रेत चोर ट्रेक्टर वालो की खबर लगाई थी। उसी बात पर ग्रामीणों ने रोककर मारपीट की ओर रुपए लुटे।

उक्त मामले में पीड़ित युवक

आशीष राजपूत ने हरदा एसपी कलेक्टर को लिखित शिकायत करते हुए। कहा की में एक पोर्टल का संपादक हु। रेत चोरो के खिलाफ मेने खबरें प्रकाशित की थी। में बैतूल लेबर लेने गया था। बैतूल से वापस अपने गांव नया गांव आते समय रेत चोरों ने मुझे रोका मेरे पास रखे 41 हजार रुपए लूट लिए। मेरे साथ मारपीट की।युवक ने रेत चोर  लोगो के नाम नामजद लिखित शिकायत में शिवपाल राजपूत आ० नानूराम निवासी ग्राम बाजनिया  वहीद खान, अफजल खान,  शेलेन्द्र लुनिया निवासी ग्राम विच्छापुर बगवाड एवं इनके साथ में अन्य 20 लोग और थे। उक्त वायरल विडियो के आधार पर और ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक को जो शिकायत की है। उसमे गांजे की पुड़िया का जिक्र किया गया।देखना हो की दोनो पक्षों में कोन सही बोल रहा और कोन झूठ।

वही ग्रामीणों ने की SP कलेक्टर को शिकायत

- Install Android App -

युवक शराब के नशे में था। झूठी शिकायत की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करे। ग्राम बघबाढ़ बिच्छापुर के ग्रामीण हरदा एसपी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने एसपी कलेक्टर के नाम एक शिकायती आवेदन दिया। आवेदन में बताया की। आशीष राजपूत के द्वारा की गई झूठी शिकायत पर निष्पक्ष जाँच किये बिना कोई कार्यवाही नहीं कि जाए। ग्रामीणों का आरोप है की वास्तव में दोषी आशीष राजपूत स्वयं हैं इसलिए उसी पर कार्यवाही करने हेतु ।

लगभग एक दर्जन ग्रामीणों ने लिखित शिकायत आवेदन पर हस्ताक्षर करते हुए कहा की हम मेहनत मजदूरी करके अपना एवं अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। आशीष राजपूत ग्राम नयागांव तहसील टिमरनी जिला हरदा के हैं और ये स्वयं पहले से रेत की चोरी करते आ रहे हैं। और इनके खिलाफ प्रकरण भी थाना टिमरनी पर रेत चोरी के पंजीवद्ध हैं। ये रेत चोरी के अलावा गांजा, कच्ची शराब का भी अवैध धंधा करके जो क्षेत्र के लोग रेत का कार्य करते हैं। उसने अवैध वसूली करते हैं और अपने आप को पत्रकार बताकर झूठी खबर प्रकाशित करने की बार-बार धमकियां देता हैं ।

ग्रामीणों ने कहा की आशीष राजपूत ने दिनांक 09/01/2024 की घटना की झूठी कहानी बनाकर आप श्रीमान के समक्ष उसके द्वारा किये गये कृत्य को छुपाने के लिए शिकायत की हैं। वास्तव में दिनांक 09/01/2024 को ग्राम बिच्छापुर में हम मजदूर आग ताप रहे थे तभी आशीष राजपूत उसकी मोटर सायकल से ( नशे की हालत में आया हम मजदूरों गंदी गंदी गाली बक रहा था। उसके बाद ग्रामीणों ने 100 नंबर डायल किया। गाडी आई तो डर के कारण आशीष उसका बेग छोडकर वहां से भाग गया उसके बेग में गांजे की 20 पुडिया, कच्ची शराब की बाटल थी । जो पुलिस लेकर गई इस संबंध में वहां मौजूद व्यक्तियों ने शपथ पत्र दिये हैं जो संलग्न हैं। ग्रामीणों ने कहा की आशीष राजपूत के साथ ललित पिता अचलसिंह राजपूत निवासी नयागांव भी थे जो स्वयं शपथ पत्र देकर वास्तविकता बता रहे हैं। ग्रामीणों ने तीन युवकों के गवाह के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र में युवक के आरोप को झूठा बताया। ग्रामीणों की मांग है को

झूठी शिकायत पर निष्पक्ष जाँच किये बिना कोई कार्यवाही नहीं की जाए और जो अपराधी स्वयं आशीष राजपूत हैं उसके खिलाफ कार्यवाही करने की कृपा करें।
ज्ञापन सोपते समय। शैलेंद्र परमार, वाहिद खान,सुनील विश्वकर्मा, मितेश पारगे, अफजल शाह, शिवपाल सिंह, परमानंद पटेल, संतोष तवर,रियाज, अजय, शंकर सहित अन्य लोग मौजूद थे।