अच्छी पहल: श्रीमद भागवत कथावाचक संत श्री प्रहलाद दास महाराज से प्रेरित होकर हरदा की एक बेटी मान्या जेवल्या का जन्मदिन गौशाला में मनाया गया, गौमाता को खिलाया सुदाना,गुड और फल, देखे वीडियो
हरदा। समाजसेवी विजय जेवल्या ने बताया कि संत श्री प्रहलाद दास जी महाराज ने अपनी भागवत कथा अतरसमा में क्षेत्र वासियों को बच्चों का जन्मदिन और अपनी शादी की सालगिरह गौशाला में मनाने का संकल्प दिलाया था संत श्री महाराज की प्रेरणा से अतरसमा में बनी गौशाला में बिटिया मान्या जेवल्या का जन्मदिन मनाया गया इस अवसर पर पिता विजय जेवल्या द्वारा गायों को सुदाना,गुड और फल खिलाए और आटे से बिटिया का तुलादान कर गव माता को आटा खिलाया आटा बिटिया द्वारा गायों को खिलाया गया और गाय की पूजन की विजय जेवल्या ने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि अपनी परंपरा और सनातन धर्म को बच्चों में भी डालने के लिए हमें जन्मदिन और शादी की सालगिरह जैसे आयोजन धार्मिक स्थल पर करने चाहिए
इस अवसर पर गौ सेवक लक्ष्मीनारायण जी खेरवा देवास और मां नर्मदा भक्त बाबा नारायण जी पड़ौदा उपस्थित रहे