मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बीकानेर।प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा एक सरहनीय पहल की गई है जिससे पर्यावरण को संरक्षण तो मिलेगा साथ ही विद्यार्थियों को पौधरोपण के प्रति रुचि पैदा होगी।इसके स्कूलों में दिए जाने वाले सत्रांक में भी पौधरोपण के अंक जोड़े जाएंगे।
किस कक्षा मे किस विषय पर कितने नम्बर
विभाग ने इस सम्बंध गाइड लाइन दी है कि पौथा रोपण के अंक अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग-अलग तय किए गए हैं। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि पौधरोपण के अंक कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के सत्रांक जोड़े जाएंगे। कक्षा 5वीं के प्रत्येक विषय में पौधरोपण के दो-दो अंक, कक्षा 8वीं में सभी विषयों के पांच अंक तथा कक्षा 10 में प्रत्येक विषय में पांच-पांच अंक दिए जाएंगे। कक्षा 12 में दोनों अनिवार्य विषयों के चार अंक तथा तीनों वैकल्पिक विषयों में तीन अंक पौधरोपण के होंगे। कक्षा 6 एवं 7 में पांच अंक, कक्षा 9 में पांच अंक प्रति विषय तथा कक्षा 11 में दोनों अनिवार्य विषयों के 4 अंक व तीनों वैकल्पिक विषय के 2 अंक पौधरोपण के होंगे।