Government Schemes : देश में केंद्र सरकार की ओर से काफी सारे कार्यक्रम लोगों के हित के लिए चलाए जा रहे हैं। इनके द्वारा सरकार की ओर से अलग-अलग वर्ग के लोगों को लाभ दिया जा रहा है। इन स्कीम के द्वारा सरकार की तरफ से लोगों को आर्थिक सहायता के लिए कार्रवाई की जा रही है। इस आर्थिक सहायता के लिए लोगों को काफी राहत मिलने वाली है। ऐसे में जानते हैं कि मोदी सरकार की वह स्कीम जिसमें लोगों को आर्थिक रुप से सहायती भी मिलती है।
Government Schemes
पीएम किसान स्कीम स्पेशली रूप से किसानों के लिए बनाई गई स्कीम है। इस स्कीम के द्वारा किसानों को काफी लाभ मिलता है। असल में पीएम किसान स्कीम के तहत केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के बैंक खाते में एक साल में 6,000 रुपये जमा किए जाते हैं। इस रकम को 2,000-2000 रुपये करके किसानों के खाते में डाला जाता है।
पीएम मुद्रा स्कीम
इस स्कीम को भी पीएम मोदी के कार्यकाल में शुरु किया गया था। इस स्कीम के द्वारा सरकार की तरफ से स्टार्टअप को को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है और लोगों को अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से लोन भी दिया जाता है। इस स्कीम के तहत शिशु कैटेगरी में 50,000 रुपये, किशोर कैटेगरी में 50,000 से 5 लाख रुपये और तरूण कैटेगरी के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक की मदद की जाती है।
अटल पेंशन स्कीम
अगर आप अटल पेंशन स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो केंद्र सरकार की तरफ से अटल पेंशन स्कीम को पेश किया जा रहा है। इस स्कीम के तहत 10 साल से लेकर 40 साल के लोग निवेश कर सकते हैं। इसके बाद आप रिटायरमेंट की आयु के बाद लोगों को इस स्कीम के तहत 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3,000 रुपये और 5,000 रुपये की पेंशन का लाभ दिया जा सकता है।