हरदा। खंडवा बायपास रोड स्थित सीताराम गार्डन में मोराने परिवार द्वारा माता गणगौर की पावनी बुलाई गई है। भव्य एवं ऐतिहासिक गणगौर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह उत्सव पूरे नगर में भक्तिरस की सरिता बहा रहा है। 23 मार्च को खड़ा स्थापना के साथ शुभारंभ हुए इस पावन पर्व में भक्तगण माता गणगौर (रनुबाई माता) एवं धनियर राजा की भक्ति में लीन होकर आराधना कर रहे हैं।
आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी भक्तिमय संध्या प्रतिदिन हो रही है।
गुरुवार को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न मंडलों की भक्ति संगीतमय प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। जिसमें प्रमुख मंडलियों
राधा कृष्ण मंडल चौकड़ी – गायक राहुल महाजन
मां काली वाली का गणगौर मंडल पिपलिया – गायक दुर्गेश भाई
जय मां गणगौर मंडल कपासी – गायक सुधीर बागरे
राधा कृष्ण गणगौर मंडल चौकड़ी – गायक शुभम राजपूत की
इन प्रस्तुतियों के दौरान पूरे पंडाल में भक्तगण भावविभोर होकर भजन-कीर्तन में झूमते नजर आए। माता गणगौर के शेर पर सवार भव्य रथ की झांकी ने भक्तों को भावविह्वल कर दिया। उत्सव का प्रमुख आकर्षण बालिकाओं का मयूर नृत्य रहा, जिसमें छोटी-छोटी बालिकाओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं की तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साह बढ़ाया।
मोराने परिवार का अभिनंदन एवं नगरवासियों का योगदान
मोराने परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी मंडलों का सम्मान एवं प्रोत्साहन स्वरूप भेंट प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। आयोजन समिति के कैलाशचंद्र मोराने, दीपक मोराने, मनोहर मोराने, संतोष मोराने, शरद मोराने, राजेंद्र मोराने, संजय मोराने, संदीप मोराने, गौरव चोलकर सहित समस्त परिवार ने नगरवासियों से इस धार्मिक महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया।
शिव सेवक दास जी महाराज का दिव्य सान्निध्य – भक्तों के लिए सौभाग्य
इस महोत्सव में श्रद्धालुओं के लिए वृंदावन के पूज्य शिव सेवक दास जी महाराज का दिव्य सान्निध्य मुख्य आकर्षण बना हुआ है। उनके मार्गदर्शन में प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान, कथा-वाचन, भजन संध्या, स्वांग एवं झांकियों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक शांति और आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति हो रही है।
भव्यता की नई परिभाषा गढ़ रहा यह उत्सव – 31 मार्च तक चलेगा आयोजन
आयोजन समिति के हेमंत मोराने ने बताया कि इस उत्सव को ऐतिहासिक और भव्य बनाने में गुरव समाजजन एवं ग्रीनवेली कॉलोनी वासियों का अपार सहयोग मिल रहा है। यह धार्मिक आयोजन 31 मार्च 2025 तक चलेगा। श्रद्धालुओं से इस पावन आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है।
भव्य गणगौर महोत्सव के मुख्य आकर्षण
प्रतिदिन भजन-कीर्तन, संगीतमय प्रस्तुतियां एवं स्वांग,गणगौर माता की विशेष झांकियां एवं शेर द्वारा रथ यात्रा, धार्मिक प्रवचन एवं आध्यात्मिक अनुष्ठान,विशाल भंडारा एवं महाप्रसाद वितरण
महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम,नगरीय स्तर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन
नगरवासियों से अपील
समस्त नगरवासियों से अनुरोध है कि इस ऐतिहासिक और दिव्य आयोजन में अपनी श्रद्धा के साथ अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर गणगौर माता की कृपा प्राप्त करें। यह महोत्सव सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि नगर के सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक भी है।