Mp Big News: ऑनलाइन ठगी का नया तरीका है बहुत खतरनाक, ₹100 का मोबाइल रिचार्ज और बैंक अकाउंट से निकल गए साढ़े चार लाख
ग्वालियर : ऑनलाइन ठग लोगों का बैंक अकाउंट खाली करने के लिए दिन प्रतिदिन नए नए तरीके अपना रहे हैं। पिछले कुछ महीनो के दौरान ऑनलाइन ठगी मै काफी तेजी आई है ऑनलाइन ठगी का नया मामला डबरा जिला ग्वालियर से सामने आया है । पंजाब नेशनल बैंक के क्योस्क सेंटर के संचालक राकेश मौर्य ने बताया है कि यह घटना 08-03-2024 सुबह की है। न किसी का उनके पास कॉल आया और न किसी लिंक पर उन्होंने क्लिक किया और न ही किसी को ओटीपी बताई।
केवल मोबाइल पर ₹100 का रिचार्ज हुआ और बैंक अकाउंट से चार लाख ₹22000 ठगों ने निकाल लिए। बैंक खाते से रुपए निकलने की जानकारी लगते ही कियोस्क सेंटर संचालक ने इसकी शिकायत ऑनलाइन राष्ट्रीय साइबर क्राइम में दर्ज कराई तथा एक लिखित आवेदन राज्य साइबर सेल पुलिस जोन ग्वालियर तथा डबरा सिटी थाने में भी दिया। साइबर पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।
सेंटर संचालक का कहना है कि साइबर पुलिस इन ठगों को अति शीघ्र से शीघ्र पकड़े। और ठगों द्वारा निकाले गए रुपए मुझे वापस दिलवाएं।
क्या है शिकायत पत्र…
श्री मान थाना प्रभारी महोदय
डबरा, जिला ग्वालियर (म.प्र.)विषयः – आनलाइन माध्यम से प्रार्थी के साथ पंजाब नेशनल खातों से ₹422000/- की धोखाधड़ी होने वावत
महोदय,
निवेदन है कि प्रार्थी राकेश मौर्य / पातीराम निवासी हनुमान गंज डाणा डबरा का निवासी हूं | में प्रार्थी डबरा जिला ग्वा. में पंजाब नेशनल बैंक का कियोस्क सेंटर चलाता हु । दिंनाक – 08/03/24 को सुबह मेरे मोबाइल पर रिचार्ज करने के मैसेज आ रहे थे। जब मुझ प्रार्थी ने खाता देखा तो पता चला कि P.N.B. खाता क्रमांक -6543000100064021 से दो बार में 207000/- एवं 6549002100001394 से तीन बार में कुल 215000/- अनलाईन माध्यम से IMPS द्वारा कट गया। मेरे द्वारा किसी भी प्रकार की लिंक पर क्लिक नही किया गया है उक्त बाधा में मेरा रजि. मो. 9821675480 है जो मेरे पास ही रहता है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि जिन लोगों के द्वारा मेरे खाते से रु, निकाले गये हैं | उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। और मेरे रुपये वापिस दिलवाने की कृपा करें। धोकाधडी करने के लिए उन लोगों ने मेरे मोबाइल न. 9827675480 पर 100 रूपये का रिचार्ज भी किया गया था 08/03/24 को जिसका R.No.-200015536572451 है |
प्रार्थी
राकेश कुमार मौर्य/पातीराम मौर्य
डबरा, जिला ग्वालियर (म.प्र.)
दिंनाक – 11.03.2024
________________________________
यह भी पढ़े –
- Good News: इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार किसानों को देगी 6000 रुपए, यहां देखें पूरी जानकारीफ्री बिजली योजना, उद्धेश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, पूरी जानकारी, देखे
- चांदी की कीमतों में गिरावट, जाने आज के भाव | Gold and silver prices Today
- Aaj Ka Sariya Ka Rate: सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (02.03.24) cement rate
- Harda Mandi Bhav: आज 01/03/2024 का हरदा, सिराली, टिमरनी, खिरकिया मंडी भाव