हरदा : पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे जी, के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं श्रीगान एस.डी.ओ.पी हरदा के गार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि अनिल गुर्जर के नेतृत्व में 4 मार्च को मुखबीर व्दारा सूचना प्राप्त हुई थी ।और आरोपी को पकड़ने में हंडिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
थाना प्रभारी अनिल सिंह गुर्जर ने बताया की।
07 साल से फरार स्थायी वारंटी की तलाश हेतु प्र आर 200 दीपक ईवने आर 212 सौरभ को थाना बगदून सेक्टर 03 पीथमपुर जिला धार जाकर स्थायी वारंटी पिन्टु उर्फ शेख मोहम्मद पिता शेख महेनूर उम्र 21 साल निवासी हंडिया अप. क्रं. 21/15 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि मुताबिक सूचना के सेक्टर 01 पीथमपुर थाने के पीछे से हिरासत में लिया स्थायी वांरटी को माननीय न्यायालय हरदा पेश किया।
सराहनीय भूमिका:-
उक्त उल्लेखनीय कार्य में, थाना प्रभारी हंडिया अनिल गुर्जर, प्रआर 200 दीपक इवने प्र आर 157 गंजानंन आर 212 सौरभ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।