ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

Handia Breaking: हंडिया पुलिस को मिली सफलता, 17 वर्षीय किशोरी को ढूंढ का निकाला, अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी युवक पहुंचा जेल की सलाखों में |

हंडिया : पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंत्तन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी एल प्रजापति के निर्देशन पर धारा 363 भादवि की अपहृता व आरोपी की तलाश हेतु ।
समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तंत्र विकसित कर अधिक से अधिक दस्तयाबी करने के लिये निर्देशित दिये गये थे। इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी हंडिया श्रीमति अर्चना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हंडिया उप निरीक्षक अनिल गुर्जर के निर्देशन में एक ठीम गठित कर थाना हंडिया के अपराध क्रमाक 379/23 धारा 363 भादवि की 17 साल की किशोरी को दस्तयाब करने हेतु सउनि संदीप कुशवाह, प्र आर 157 गजानन, प्र आर 42 अनिल मर्सकोले, आर 86 नीतेश कुशवाह को ठीम में लगाया गया।
दिनाँक 18/12/23 को ठीम अपहृता एव संदेही आरोपी को बस स्टेण्ड खातेगांव से दस्तयाब कर किशोरी के कथन लिये गये जिसने अपने कथनो में आरोपी व्दारा शादी का लालच देकर बहला फुसलाकर ले जाना तथा इंदौर में टापरी मे गलत काम (बलात्कार) करना बताने पर प्रकरण में धारा 366,376(2) (एन) भादवि 5एल/6 पास्को एक्ट का ईजाफा कर किया गया एव आरोपी बिमलेश पिता महताब सिह उम्र 23 साल निवासी ग्राम तीवडिया थाना खातेगांव जिला देवास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया व जिला जेल हरदा दाखिल किया गया।

- Install Android App -

सराहनीय भूमिका –

उक्त उल्लेखनीय कार्य में, थाना प्रभारी अनिल गुर्जर थाना हंडिया सउनि संदीप कुशवाह, प्र आर 42 अनिल मर्सकोले, प्र आर 157 गजानन, आर 86 नीतेश कुशवाह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।