ब्रेकिंग
मोटर साईकिल और स्कूटी की आमने सामने टक्कर में 2 की मौत 2 घायल हंडिया: धार्मिक नगरी में रंग और गुलाल के साथ धूमधाम से मनाया गया रंगों का महापर्व होली! MP BIG NEWS: होली का रंग हुआ भंग एक परिवार के पति पत्नि और बेटी की सड़क हादसे में मौत 3 अन्य घायल, ग... हंडिया: हंडिया पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास से पकड़ी ड्रग्स ,केस दर्ज Big news हरदा: दुखद घटना , होली का रंग हुआ भंग, दोस्त के साथ होली खेलने गए 17 वर्षीय युवक की दीवार ... PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण 

हंडिया: धार्मिक नगरी में रंग और गुलाल के साथ धूमधाम से मनाया गया रंगों का महापर्व होली!

हंडिया।रंगों के महापर्व होली पर कल रात्रि में होलिका पूजन किया गया। इस दौरान लोगों ने विधिविधान से होलिका की पूजा-अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की।और आज रंगोत्सव का पर्व होली पूरे क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।अल सुबह श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न तरह की पूजन सामग्री अर्पित कर निर्धारित मुहूर्त में होलिका का दहन किया गया।

कुछ लोग अनाज की बालियों को भी भूंजते नजर आए।सुबह दहन के बाद रंगोत्सव शुरू हुआ जिसमें लोग अपनी मस्ती में मस्त होकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली का त्योहार मना रहे थे।कोई बुजुर्गो के पैर छूकर तो कुछ गले मिलकर मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दे रहे थे।धार्मिक नगरी में सुबह से ही घरों गली मोहल्लों में होली की उमंग देखने को मिली।जोश और उमंग के बीच रंगों की बौछार हो रही थी।

- Install Android App -

बच्चे युवा बुजुर्ग सभी लोग गिले शिकवे भूल कर एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाने में व्यस्त रहे।होली पर्व के दौरान मां नर्मदा के घाटों पर अनेक श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाने पहुंचे।जिसमें महिला पुरुष और बच्चे सभी शामिल थे। दोपहर से शाम तक मां नर्मदा के पवित्र तटों पर श्रद्धालुओं का पहुंचना और स्नान दान व पूजन-अर्चन का सिलसिला जारी रहा।

इधर महापर्व के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा।प्रमुख स्थानों पर पुलिस और नगर सेना के जवान मौजूद थे।वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक आरपी कवरेती नगर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।