ब्रेकिंग
इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता पाक ने फिर की नापाक हरकत, घुसपैठ कराने की गोलीबारी, जवान शहीद

हंडिया: ग्रामीण क्षेत्र की सीमा में तेज रफ्तार वाहनों से खतरा: अखातेआम चौराहे पर नही है स्पीड ब्रेकर ! 

हंडिया।तहसील मुख्यालय पर एक ऐसा भी चौराहा है जहां से होकर विद्यालय के बच्चे भी गुजरते हैं।लेकिन इस चौराहे पर तेज रफ्तार वाले वाहनो पर अंकुश लगाने के लिए एक भी स्पीड ब्रेकर नही है।जिससे यहां आए दिन दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।

तहसील मुख्यालय हंडिया मे पेट्रोल पंप बायपास से हंडिया मार्ग और भमोरी से हंडिया बस स्टैंड की ओर जाने वाले मार्ग पर एक चौराहा है।जिसे अखातेआम चौराहे के नाम से भी जाना जाता है।इस चौराहे से स्थानीय अधिकारी भी गुजरते हैं।और तो और यहां से मां नर्मदा की रेती की अवैध तरिके से चोरी करने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली भी पकड़े जाने के डर से तेज गति से गुजरते है।लेकिन यहां गति अवरोधक नही होने से हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है।पूर्व में यहां कुछ दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।समय रहते इस व्यस्तम चौराहे पर गति अवरोधक का निर्माण करा दिया जाए तो वाहनो की रफ्तार पर अंकुश लगाया जा सकता है।

विदित है कि इस चौराहे पर से चौबीस घंटे वाहनो का आवागमन लगा रहता है।अगर स्थानीय प्रशासन अधिकारी और जनप्रतिनिधी समय रहते कोई ठोस कदम नही उठाते हैं तो किसी दिन बड़ी भयंकर दुर्घटना हो सकती है।जिससे जानमाल का भी भारी नुकसान हो सकता है।

 

- Install Android App -

तेज रफ्तार और प्रेशर हार्न वाले वाहनों में हुई वृद्धि!

देखने मे आ रहा है कि इन दिनों मोटरसाइकिलों पर प्रेशर हार्न लगाकर तेज गति से वाहन चलाने का प्रचलन हो गया है।जिससे पैदल चलने वाले राहगीरो खासकर छोटे बच्चे तथा बुजुर्ग लोग घबड़ा जाते हैं।

भविष्य में किसी प्रकार दुर्घटना न हो? इसलिए इन प्रेशर हार्न वाले तेज गति से वाहन चलाने वाले और तीन सवारी वाले वाहन चालको पर सख्त कार्रवाई की जाए।