हंडिया : थाना अंतर्गत ग्राम बेड़ी में देर रात्रि घर के आंगन में सो रहे एक युवक को गांव के ही युवक ने चाकू से गोद दिया। जिसके चलते सो रहे युवक के गले पर घाव हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में कराया भर्ती वहीं आरोपी के खिलाफ पीड़ित के बयान के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बृजेश पिता मुंशी जाती कोरकू उम्र 40 वर्ष निवासी बेड़ी गांव अपने घर के आंगन में सो रहा था इस दौरान गांव के ही लोकेश मोरी ने उस पर चाकू से हमला किया जिससे बृजेश के गले में घाव हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,323, 506 के तहत मामला दर्ज किया।
हरदा जिले की बड़ी खबरें –
Harda BIG news:फोरलेन छोटी हरदा में युवक के उपर प्राण घातक हमला, तीन बदमाशो पर धारा 307 का केस दर्ज