हंडिया : हंडिया एन एच 59 a से डूमलाय तक करीबन 5 कि मी मार्ग का निर्माण कर लोक निर्माण विभाग द्वारा करीबन 3 वर्ष पूर्व कराया गया था। सोमवार मंगलवार को हुई बरसात के चलते तेली की सराय के पीछे वाली पुलिया के आसपास बनी करीबन 100 मीटर सड़क की सेफ्टी बाल टूट कर गिर गई। ग्रामीणों ने बताया कि पास के किसान द्वारा अपने खेत की ओर पाल डालने के लिए यहीं पर जेसीबी मशीन की मदद से खुदाई कर नाले का गहरी करण कर किया गया था।जिसके चलते यह सेफ्टी बाल टूट कर बह जाने से आने वाली बारिश में यह सड़क पूरी तरह से टूट कर मार्ग बंद हो जाएगा।जिससे करीबन एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
मार्ग की साइड पट्टी में लगा विद्युत पोल भी गिर चुका है।हंडिया से ग्राम खेड़ा की ओर जाने वाली 11 केवी लाइन का इसी पुलिया के समीप विद्युत पोल ठेकेदार द्वारा सड़क की साइड पट्टी पर लगाया गया था।साइड पट्टी धंस जाने से यह विद्युत पोल टूट कर नाले में जा गिरा गनीमत रही कि अभी यहां पर लाइन नही डाली गई थी।