हंडिया : जून माह के अंतिम शनिवार को पीएम श्री विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण,
हंडिया।पीएम श्री विद्यालय हंडिया में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को जून माह के अंतिम शनिवार को धार्मिक नगरी हंडिया का
शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।इस दौरान प्रधान पाठक जीआर चौरसिया भ्रमणकारी विद्यार्थियों के दल के साथ रहे।श्री चौरसिया ने बताया कि इस एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं को मां नर्मदा के पवित्र तट पर स्थित कुबेर जी द्वारा स्थापित भगवान रिद्धनाथ महादेव के दर्शन कराने के उपरांत अकबर के नौ रत्नों में से एक मुल्ला दो प्याजा की मजार का भी भ्रमण कराया गया और इससे संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गांव के अनेक हिस्सों का भ्रमण कर ग्रामीण विकास की प्रक्रिया समझी। शिक्षक इदरीस कुरैशी ने ऐसे मैदानी भ्रमणों को विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी एवं जानकारी प्रदान करने वाला अवसर बताया।