ब्रेकिंग
हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’

Handiya Big News: पेट्रोल में पानी की शिकायत, ग्राहक का आरोप, पंप मेनेजर बोले आरोप झूठे है। फिर भी ग्राहक नाराज न हो इसलिए बदल कर दिया

हंडिया : स्थानीय पेट्रोल पंप अर्जुन फ्यूल पर आज सुबह एक बाइक सवार युवक जितेंद्र सिंह भाटी ने अपनी बाइक में एक लीटर पेट्रोल भरवाया था। पेट्रोल डालने के बाद युवक बाइक लेकर घर चला गया। कुछ देर बाद बाइक बंद हो गई। उसके बाद श्री भाटी द्वारा गाड़ी में से बॉटल में पेट्रोल निकालकर देखा तो उसने पानी की मात्रा पाई गई। उसके बाद शिकायत लेकर दोपहर 1 बजे जितेंद्र भाटी पेट्रोल पंप पहुंचा। वहा पेट्रोल पंप पर मामूली नोक झोंक हुई। इसी दौरान पंप कर्मियो ने पेट्रोल वापस कर 110 रुपए लोटा दिए। इस मामले में बाइक चालक ने कही भी शिकायत नहीं की है। लेकिन यह सारा घटना क्रम मीडिया से बच नही पाया मकड़ाई एक्सप्रेस के केमरे में कैद हो गया। इधर सवाल उठता है की समय – समय पर पेट्रोल पंप की जांच होना चाहिए। ताकि कोई भी व्यक्ति मिलावटी डीजल पेट्रोल का शिकार न हो। इधर पंप के मेनेजर परम दाधीच ने अपना पक्ष रखते हुए बताया की कोई मिलावट नही थी। बाइक में हो सकता है पहले से पानी हो। रेगुलर ग्राहक था। इसलिए पेट्रोल के पैसे वापस कर दिए।