मकड़ाई एक्सप्रेस 24 हरदा : मंगल को जन्में मंगल ही करते मंगलमय हनुमान। हमारे ग्रामीण अंचलों में शायद ही कोई ऐसा गांव होगा जिसकी सीमा पर हनुमान मंदिर न हो। जन-जन में लोकप्रिय देवता हनुमान जी हैं। जीवन में किसी भी प्रकार का संकट हो उसका हरण सिर्फ हनुमान जी की कृपा से हो सकता है। कलियुग में हनुमान जी के अनेकों चमत्कार लोगो को देखने को मिले है। चाहे देश में किसी भी प्रकार परिस्थितियां हो हनुमान जी के चमत्कार लोगो को देखने को मिले है। तुलसीदास जी द्वारा रचित हनुमान चालीसा, हनुमान बाहुक और संकटमोचन पाठ से अनजान कोई भी नही सब जानते हैं कि हनुमान चालीसा के 100 पाठ कितनी शक्ति देते हैं जीवन की सभी नकारात्मक उर्जा शक्ति सब धुंआ बन कर उड़ जाती हैं।
रोज थोड़ा समय दीजिए हनुमान साधना में –
दुख में सुमिरन सब करें सुख में करें न कोई यह बात सब जानते हैं। इसिलिए हमें अपने जीवन में चाहे कोई भी परिस्थति हो हमेंशा हनुमान जी की आराधना में थोड़ा सा समय देना चाहिए। सुबह-शाम घर या मंदिर में साफ शुद्ध पवित्र होकर बैठे और श्रद्धा से हनुमान चालीसा का 01 पाठ या अधिक करें। जीवन की सभी ओर से सकरात्मक परिणाम मिलनें प्रारंभ हो जायेगे समस्या कैसी भी हो धीरे धीरे खत्म हो जायेगी। हनुमान जी की मूर्ति समक्ष धूप दीप जलाकर सिंदूर, अक्षत और लाल या पीले फूल अर्पित कर श्रद्धा से हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसकेे बाद दो मिनट श्री राम जय राम जय जय राम तारक मंत्र का जाप करे बस इतना ही करें इन सब में सिर्फ 10 मिनट लगेंगे मगर आपके जीवन में एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल होगी। जिसका महत्व सिर्फ संकट के समय ही समझ आता है। अगर नियमित पाठ करेंगें आपको आस पास एक कवच बन जायेगा। जिससे आपकी हर तरह से रक्षा होगी, संकटो से दूर ही रहेंगें।
________________________________
यह भी पढ़े –
- Good News: इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार किसानों को देगी 6000 रुपए, यहां देखें पूरी जानकारीफ्री बिजली योजना, उद्धेश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, पूरी जानकारी, देखे
- चांदी की कीमतों में गिरावट, जाने आज के भाव | Gold and silver prices Today
- Aaj Ka Sariya Ka Rate: सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (02.03.24) cement rate
- Harda Mandi Bhav: आज 01/03/2024 का हरदा, सिराली, टिमरनी, खिरकिया मंडी भाव