हरदा : कम पढ़े लिखे सीधे साधे लोगो के साथ अक्सर ठगी की वारदात होती रहती है। अगर हम बात करे तो प्रतिदिन सैकड़ों लोगो के साथ ठगी हो रही है। लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाने के कारण अब तो इन ठगो के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे है की ये बड़े बड़े अधिकारियों पत्रकारों और कानून के जानकर वकीलों को भी अब नही छोड़ रहे है। हरदा शहर के एक एडवोकेट के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा एडवोकेट के मोबाईल पर फर्जी ट्रेस्कट मैसेज कर धोखा धड़ी जाल साजी की गई। जिसकी शिकायत थाने में की गई।
क्या है शिकायत…
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय
थाना कोतवाली हरदा, जिला हरदा
आवेदक – आनंद वंडावाला (गुहा) अधिवक्ता निवासी, वार्ड क. 15 राजमा चौक मानपूरा हरदा जिला हरदा मो. 9826722180
विषय अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे मोबाईल पर फर्जी ट्रेस्कट मैसेज कर धोखा धड़ी जाल साजी करने की शिकायत बावत्
महोदय जी,
उपरोक्त विषय के अंतर्गत निवेदन है की, आज दिनांक 12/01/2024 सुबह 10:23 मिनट पर मेरे मोबाईल 9826722180 पर 9301977431 से मीस कॉल आया जिस पर ट्ररू कालॅर मे सर जी नाम दिखा रहा था, मेने बाद मे 10:26 मिनट पर कॉल किया तब उसने बताया मेने गलती से आप के खाते मे 30,000 रूपये डाल दियें है वह आप मूझे में जो मोबाईल नम्बर 8817469178 पर ट्रांसफर कर दों और मोबाईल नम्बर 9301977431 से एक ट्रेक्स्ट मैसेज 10:31 मिनट सुबह 30.000 रूपये का मैसेज आया फिर मूझे 9301977431 से बात करने खाले व्यक्ति द्वारा एक मोबाईल नम्बर 8817469178 का मोबाईल दिया और कहा की अगर आप को विश्वास नही हो तो इनसे बात कर लो फिर में मैंने उनके द्वारा बतायें गये नम्बर 8817469178 पर अपने मोबाईल से कॉल किया किंतु उक्त नम्बर पर मोबाईल रिसीव नही किया गया, तब में समझ गया कि शायद उपरोक्त नम्बरों के द्वारा कोई धोखाधडी या जाल साजी कि जा सकती है मुझे मोबाईल नम्बर 9301977431 पर बात करने वाला अज्ञात व्यक्ति द्वारा 30,000 हजार रूपये उपरोक्त वर्णीत मोबाईल नंबर पर डालने के लिए दबाव बनाया गया और मेने रूपये डालने से मना कर दिया और कहा कि में थानें जाकर इसकी शिकायत करूगां, इस पर मुझे मोबाईल नंबर 9301977731 अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी और गाली गलौच कि गयी।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि उपरोक्त तीनों वर्णित मोबाईल नंबर की जांच कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें
आवेदक
आनंद वंडावाला1- मोबाईल नंबर 9301977431 की कॉल डिटेल्स ।
2- मोबाईल नंबर 9301977431 की कॉल डिटेल्स ।
3- मोबाईल नंबर 8817469178 की डीटेल्स ।