हरदा। एक लाख 66 हजार कीमत के अवैध मादक पदार्थ (एमडी ड्रग्स) के साथ छोटी हरदा बस स्टेंड से एक आरोपी गिरफ्तार
हरदा। सिटी कोतवाली पुलिस एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
पुलिस ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की थाना कोतवाली में दिनांक 23.08.24 को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि यात्री प्रतिक्षालय हरदा खुर्द के पास एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ (एमडी ड्रग्स) लेकर आने वाला है,। उक्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली हरदा स्टाफ द्वारा तत्काल कार्यवाही कर आरोपी कपिलराज सोनकर पिता रघुराज सोनकर उम्र 31 साल निवासी डबल फाटक के पास हरदा के कब्जे अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स कुल मात्रा 08.35 ग्राम कीमती करीबन 1,66,000/- रूपए (एक लाख छियासठ हजार रुपये) जप्त कर थाना कोतवाली हरदा पर अपराध क्रमांक 422/24 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया।
दिनांक 23.08.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति आसमानी रंग का शर्ट एवं काले रंग का पेन्ट पहना है जिसके पास अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स है जो एम.डी. ड्रग्स की डिलेवरी करने के लिये हरदाखुर्द यात्री प्रतिक्षालय पर आने वाला है। उक्त मुखविर सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराया जाकर कार्यवाही हेतू हमराह स्टाफ, स्वतंत्र साक्षी एवं विवेचना सामग्री के मुखबिर द्वारा बताए स्थान हरदा खुर्द यात्री प्रतिक्षालय मुखवीर सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के नियम अनुसार आरोपी कपिलराज सोनकर पिता रघुराज सोनकर उम्र 31 साल निवासी डबल फाटक हरदा के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एमडी पाउडर कुल मात्रा 08.35 ग्राम कीमती करीबन 1,66,000/- रूपए (एक लाख छियासठ हजार रुपये) को जप्त किया गया है तथा आरोपी को प्रकरण में गिरफ्तार कर लिय गया है और आज माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जावेगा।
उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली हरदा से निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले, उनि सुरेश राज, उनि आदित्य करदाते, उनि उमेश ठाकुर सायबर सेल हरदा, सउनि सुरेन्द्र श्रीवास्तव, प्र.आर. 21 दुर्गेश, प्रआर 259 कमलेश अहिरवार, आर. 326 वीरेन्द्र राजपूत, आर. 101 बृजेश बडकुर, आर. लोकेश सायबर सेल हरदा की विशेष भूमिका रही।
नाम आरोपी – कपिलराज सोनकर पिता रघुराज सोनकर उम्र 31 साल निवासी डबल फाटक के पास हरदा आरोपी के विरूद्ध वर्ष 2019 में भी अपराध क्रमांक 16/19 धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध है।
जप्ती सामग्री- एमडी ड्रग्स कुल मात्रा 08.35 ग्राम कीमती करीबन 1,66,000/- रूपये