ब्रेकिंग
हरदा: शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता 23 मार्च को , प्र... जनगण को भिखारी शब्द के साथ संबोधित करने का अधिकार पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल को किसने दिया: प्रहलाद ... PM Awas Yojana Online Registration: पीएम आवास योजना में नए आवेदन हुए शुरू, अब घर का सपना होगा सच, ऐस... हरदा सोसायटी फार प्रायवेट स्कूल डायरेक्टर्स ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर आयुक्त शिक्षा वि... Harda: वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा पेंशनर्स की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के न... MP BIG NEWS: मुख्यमंत्री मोहन राज की सरकार में कानून व्यवस्था के हाल बेहाल, रक्षक खुद ही असुरक्षित, ... मप्र के मौसम मे 19 मार्च से होगा बदलाव  प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों मे हो सकती है बारिश!  हरदा कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी हरदा : 6 दिन पहले बीच शहर में होटल में हुई लाखों रुपए चोरी की वारदात का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन ... हरदा विधायक डॉ, आर के दोगने ने शिक्षा, किसान गरीब मजदूर गांव की आवाज को उनकी मांगों को विधानसभा में ...

Harda: इस बार भाजपा का करें टोटल सफाया – ब्राह्मण समाज अध्यक्ष…….   भाजपा ने रखा सबका ख्याल – भाजपा विधायक प्रतिनिधि

हरदा : गत शाम ब्राह्मण समाज के अन्नकूट कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए समाज के अध्यक्ष राजेश पाराशर ,भाजपा की अनदेखी पर जमके बरसे। उन्होंने पूरे जिले के ब्राह्मणों से चुनाव में भाजपा के सफाये की अपील की। उन्होंने कहा कि करीब 40 हजार मतदाता की संख्या वाले ब्राह्मणों को भाजपा ने कभी कोई पद न दिया। जिलाध्यक्ष पद की मांग भी नहीं मानी, नगरपालिका अध्यक्ष पद पर भी उम्मीदवारी नहीं दी। बस मंडल अध्यक्ष बनाकर समझाते रहे। एक ब्राह्मण जनपद अध्यक्ष को जातिगत फायदे के चलते दौड़ से बाहर कर पूरे समाज को आहत किया है। हम लंबे समय से भाजपा को ढो रहे हैं। इस बार चाहते हैं कि धो डालें। इधर विधायक प्रतिनिधि अशोक गुर्जर ने कहा कि भाजपा ने सभी वर्ग के सभी लोगों का ध्यान रखा है। कहीं कोई नाराजगी नहीं है।

◆ क्या कहा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष राजेश पाराशर ने – सोशल मीडिया पे वायरल एक वीडियो में पत्रकार से बातचीत कर अपने मन की भड़ास निकाली । बातचीत के अंश…

” राजनीतिक क्षेत्र में हम लोगों की बहुत उपेक्षा होती है । उसकी वजह है उसकी कि 30 साल से हमारे लोग बीजेपी का पूरा समर्थन करते आ रहे हैं । दरी उठाने से लेकर खाना परोसने तक का काम हमारे लोग करते हैं। उसके बाद हम लोगों को कोई महत्वपूर्ण पद नहीं मिला ।आज तक हमारे एक ब्राह्मण समाज मैं जिला अध्यक्ष नहीं बना पाए। यह हमारा बहुत बड़ा दुर्भाग्य है 35 से 40 हजार ब्राह्मण जिले में और जिला अध्यक्ष कभी आज तक ब्राह्मण नहीं बना हमारे साथ समस्या यह है कि दो तो दल है हरदा विधानसभा में। बीजेपी और कांग्रेस । बीजेपी को हम बरसों से ढो रहे हैं और बीजेपी ने हमें कुछ नहीं दिया । इसके दो तीन साल पहले हम नगर पालिका अध्यक्ष पद की हम मांग करते रहें लेकिन हम लोगों की जरा नहीं सुनी । जिला अध्यक्ष की मांग करी हमने, वो पद हमें नहीं दिया गया । हमको सिर्फ मंडल अध्यक्ष तक ही बनाया गया। दूसरी चीज हमारे साथ यह है कि पिछले चुनाव में जनपद प्रतिनिधि हमारा बनता लेकिन कुछ जातिगत फायदे कुछ रिश्तेदारी कारण हमसे वह जनपद पद भी छीन लिया गया। 15 जून को माननीय मुख्यमंत्री से मिलाया गया और मात्र 12 मत हमारे प्रत्याशी के पक्ष में आए जबकि जहां भी चुनाव होते हैं एक दो लोग बढ़ते हैं । कांग्रेस के फुट के आ जाते हैं बीजेपी में ।लेकिन यहां बीजेपी के फुटकर कांग्रेस में चले गए। जिस व्यक्ति को 6 बार विधानसभा की टिकट दिया गया 5 बार विधायक रहे दो बार मंत्री रहे उसके बाद हमारी कोई बखत नहीं हुई । उसके बाद हमसे आई हुई चीज छीन ली । पूरे जिले के ब्राह्मण से अपील कर रहा हूं कि पूरे जिले के ब्राह्मण बीजेपी का टोटल सफाया करें तब ब्राह्मणों की बखत समझ में आएगी की ब्राह्मण क्या कर सकता है । अभी तक ब्राह्मणों को बहुत कमजोर समझा जा रहा है लेकिन ब्राह्मण इतना कमजोर अब नहीं रहा कम से कम 35 से 40000 ब्राह्मण है हरदा में ।”

- Install Android App -

◆ क्या कहा भाजपा ने –

“सर्व समाज सभी वर्ग के लोग खुश हैं। भाजपा ने विकास कार्य किए सभी का सम्मान किया है। भाजपा से कोई भी दुखी नही है।

अशोक गुर्जर विधायक प्रतिनिधि हरदा