Harda: एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो मे कृषि मंत्रीजी कोई धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं। इस वीडियो पर केके मिश्रा ने ट्वीट भी किया है।
क्या लिखा आनन्द जाट ने –
भोले भप्पे अमरसिंह मीणा ने क्या गड़बड़ कर दिया मंत्रीजी ? आपके लड़के उनको उटपटांग बोलते हैं तो आत्मसम्मान उनका भी है कुछ, कैसे साथ देता वो आदमी।
सुरेंद्र जैन को आपने कब पार्टी से निकाल दिया? उन्होंने खुद ने छोड़ी भाजपा, आपकी हैसियत नहीं थी कि आप जैन साहब को पार्टी से निकाल सकें।
आपके अपने लोगों ने इस बार आपकी खिलाफत इसलिए की क्योंकि आपने उन लोगों को ही सताया जिन्होंने आपको बनाया।।
ये हैं हमारे मित्र और मप्र के कृषि मंत्री @KamalPatelBJP जी, भगवान के सामने स्वीकार रहे हैं कि इस बार इनके सारे विरोधी एक हो गए (मंत्री जी कुछ तो कारण रहे होंगे) ?
BJP जिलाध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा और श्री सुरेन्द्र जैन का उल्लेख भी कर रहे हैं…!! यानी नतीजों का भी मंत्री जी को तत्व ज्ञान प्राप्त हो चुका है…!
3 दिसंबर को शिवराज सरकार के 15-17 मंत्रीगणों के स्वर भी कमल पटेल जी के ही विचारों के समतुल्य होंगें….
वायरल विडियो की मकड़ाई एक्सप्रेस पुष्टि नहीं करता है।
@vdsharmabjp
@ChouhanShivraj
@rssurjewala @OfficeOfKNath
https://x.com/KKMishraINC/status/1727987035259195474?t=HDStyUflJkB9fp-wkudJ9g&s=08