ब्रेकिंग
Onion Rates : प्याज की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी, जानें आज के ताजा मंडी भाव Jal Jeevan Mission Vacancy 2024: 10वी पास करे आवेदन, जल जीवन मिशन के अंतर्गत निकली भर्ती Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8/09/2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे रहटगांव : सच में पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते है। कागजों में 11 साल पहले जो मर गया। उसे पुलिस ने जिंद... हंडिया : घरों तथा पांडालों में विराजे गणपति बप्पा,, गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजी धार्मिक न... हरदा न्यूज: 2 अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एसपी ने किया इनाम घोषित! कलारीपट्टू जिला स्तरीय प्रतियोगिता में डिजिटल स्कूल ने गाड़ा कामयाबी का झंडा। JNVST Admission Form 2025: कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें आवेदन Manjhi Ladki Bahin Yojana List 2024: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए और मुफ्त 3 एलपीजी सिलिंडर घोर कलयुग : जमीन के टुकड़ों के लालच में भाई ने भाई के साथ की गद्दारी! फर्जी हस्ताक्षर कर बेटे के नाम...

Harda: खेती किसानी: भूमि के रिकार्ड की समग्र एवं खसरा आधारित ई-केवायसी कराना अनिवार्य !

हरदा / शासन की भूमि संबंधी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये कृषि भूमि धारकों व किसानों को अपनी भूमि के रिकार्ड की समग्र एवं खसरा आधारित ई-केवायसी कराना अनिवार्य किया गया है। अधीक्षक भू-अभिलेख हरदा ने सभी किसानों को सूचित किया है कि ग्राम की कृषि भूमि के रिकार्ड में दर्ज सभी किसानों व भूमि स्वामियों अर्थात सभी खातेदार व सहखातेदारों को समग्र पोर्टल के माध्यम से अपने समग्र आई.डी. तथा भूमि को अपने आधार नंबर के साथ ई-केवायसी करना अनिवार्य है।

- Install Android App -

उन्होने बताया कि ई-केवायसी कराने लिये ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड व समग्र आई.डी. के साथ अपने नजदीकी एम.पी. ऑनलाईन अथवा कियोस्क सेंटर पर तत्काल ई-केवायसी करायें। ई-केवायसी नहीं कराने की स्थिति में आगामी समय में भूमि से संबंधित शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पायेगा।
अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि ई-केवायसी करने के लिये सर्वप्रथम समग्र पोर्टल ओपन करें। इसके बाद समग्र होम पेज में ‘‘समग्र प्रोफाईल अपडेट करें’’ आप्शन का चयन करें। इसके बाद ई-केवायसी और भूमि लिंक करें तथा अपने सभी खसरे को आधार तथा समग्र आई.डी. के साथ लिंक करें। उन्होने बताया कि यह प्रक्रिया भूमि स्वामी अपने संबंधित पटवारी, सचिव अथवा रोजगार सहायक के माध्यम से अथवा स्वयं भी अपने मोबाईल अथवा कंम्प्यूटर से कर सकता है।