ब्रेकिंग
राजधानी भोपाल फिर हुई शर्मसार: निजी स्कूल का एक टीचर बना हैवान दरिंदा , तीन साल की मासूम बच्ची से कि... मथुरा मे रेल के 25 डिब्बे उतरे, रेल ट्रैक पूरी तरह बाधित : एक दर्जन से अधिक ट्रेनें रोककर रुट बदले मध्यप्रदेश की संस्कार धानी जबलपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, 6 गंभीर घायल , सीएम मोहन... Harda Big news: फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट से सोनखेड़ी में आदतन बदमाश ने की मारपीट , 90 हजार लूटे सिराली: अब छात्राओं को नहीं होगी कोई परेशानी "स्वच्छता ही सेवा अभियान" में छात्राओं को मिली सौगात अब पानी की बूंद बूंद को तरसेगा पाकिस्तान भारत ने भेजा नोटिस हरदा छिपाबड़: पुरानी रंजिश में खिरकिया निवासी रोहित ठाकुर पर धारदार हथियार से आरोपी युवकों ने किया ब... हरदा कलेक्टर द्वारा नगर पालिका सी.एम.ओ. के विरूध की गई कार्यवाही, जांच में भी पाई गई वित्तीय अनियमित... बीजेपी कार्यकर्ता का घर हुआ चोरी, मौके पर खाली प्लाट पुलिस थाने में की शिकायत , नही हुई कार्यवाही!  Big news छिपाबड़: बीती रात मारपीट की घटना के बाद हरदा एसपी श्री चौकसे एक्शन में : पुलिस टीम ने चाकू...

Harda टिमरनी: रक्षाबंधन भुजरियां पर्व पर तीन मुस्लिम युवकों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने विवादित रील पोस्ट की, तीनो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज

हरदा। टिमरनी। रक्षा बंधन भाई बहन का एक पवित्र रिश्ते का त्यौहार है। बहने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधती है। उसकी आरती उतारती है। और भाई भी बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है। लेकिन इस पवित्र त्यौहार पर भी असामाजिक तत्व की बुरी नजर लगी रहती है। ऐसे तथाकथित असामाजिक तत्व कई जगह माहौल खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ते । ऐसा ही एक मामला हरदा जिले के टिमरनी में सामने आया है। टिमरनी थाने में बीते कल एक फरियादी युवक सूरज यदुवंशी की लिखित शिकायत पर तीन मुस्लिम युवकों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने धमकाने सहित विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।

- Install Android App -

थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार
आवेदक सूरज पिता बाबूलाल यदुवंशी उम्र 27 साल निवासी ग्राम बिच्छापुर व्दारा एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया । टिमरनी पुलिस ने शिकायत की गंभीरता से लेते हुए आरोपीगण युवक जुनैद शाह, राशिद शाह, तालीब शाह, तीनो निवासी बिच्छापुर के विरूध्द प्रथम दृष्टया अपराध धारा 298.505 (2), 294, 506,34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।

टिमरनी पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट बताया की आरोपीगण जुनेद शाह, राशिद शाह, तालीब शाह तीनो निवासी बिच्छापुर के व्दारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के उद्देश्य से रील बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करना तथा समझाने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने तथा दुसरे समुदायो मे शत्रुता भडकाने के उद्देश्य से शब्द बोलने के सबंध मे कार्यवाही की गई है। आरोपीगण द्वारा वायरल रील मेंरक्षाबंधन के दिन राखी की जगह विवादित शब्द सुत्र बांधेगे।