हरदा : भीम आर्मी ने निर्वाचन आयोग को नपाध्यक्ष भारती राजू कमेडिया द्वारा राम और धर्म के नाम पर भाजपा के लिए वोट मांगने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है।
इधर, तहसीलदार कार्यालय ने शिकायतकर्ता को बुलाकर उनसे अपना पक्ष रखने को कहा है। जिससे समयसीमा में निराकरण हो सके ।
मालूम हो, एक निजी वेब चैनल से बातचीत के दौरान नपाध्यक्ष ने राम मन्दिर और राम के नाम पर विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट करने की अपील की थी।
◆ शिकायत करने से पहले ही शिकायतकर्ता को पत्र जारी –
मालूम हो, तहसीलदार कार्यालय से जारी पत्र की लिखी गयी तारीख 14 नवम्बर है और इसी पत्र में शिकायतकर्ता द्वारा संदर्भ पत्र 15 नवम्बर का उल्लेख किया गया है। अब ये त्रुटि चुनावी टेंशन हड़बड़ी का प्रतीक है या कुछ और, आयोग जानें !
◆
क्या है तहसीलदार कार्यालय का पत्र –
कार्यालय तहसीलदार तहसील-हरदा जिला हरदा
हरदा दिनांक 14/11/2023
क्रमांक / 32 / रीडर / वि. स. निर्वा.-2023
प्रति,
श्री पंकज अंबेडकर (गार्गे) (7000568085).
भीम आर्मी भारत एकता मिशन, हरदा।
विषय:- धर्म और राम के नाम पर वोट मांगने वाले की शिकायत बाबत् ।
संदर्भ:- आपका पत्र कमांक HOS / Dist/HRD/01/23/20 दिनांक 15/11/2023 -000–
उपरोक्त विषयांतर्गत संदर्भित पत्र के माध्यम से चुनाव आयोग द्वारा दी गई प्रोटोकॉल में धर्म जाति के आधार पर वोट मानना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. हरदा जिले में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति भारती राजू कमेडिया के द्वारा राम मंदिर के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के लिए और भगवान राम के नाम पर भाजपा के लिए वोट मांगा जा रहा है जो कि निर्वाचन गाइडलाइन का उल्लंघन है, इनपर कार्यवाही की जाए संबंधी शिकायत प्राप्त हुई है।
उक्त शिकायत के संबंध में आप दिनांक 15/11/2023 को अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय में उपस्थित अपना पक्ष प्रस्तुत करे जिससे शिकायत का निराकरण समयसीमा में किया जा सके।
नायब तहसीलदार
हरदा