Harda बड़ी खबर : नशे के सौदागर तीन युवकों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, 40 लाख का एमडी ड्रग्स बरामद
हरदा.। बीते दिनो जिला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रहे मादक पदार्थ व अपराधो को रोकने के निर्देश दिए थे। उसके बाद लगातार जिले में कार्यवाही हो रही है। बीते दिनो हंडिया पुलिस ने गांजा जप्त कर कार्यवाही की थी । अब सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को ग्राम भुन्नास के 3 युवकों को सफेद एमडी पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है तीनों आरोपियों के कब्जे से जब्त किए एमबी पाउडर की मात्रा 204 ग्राम है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 40 लाख है।
इसके अलावा पुलिस ने एक कार भी जब्त की है जिसके माध्यम से सफेद एमडी पाउडर आगर मालवा से हरदा लाया जा रहा था। पुलिस ने बताया मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अतरसुमा के पास घेराबंदी की इस दौरान कार में आ रहे युवकों को
संदेह होने पर पूछताछ के लिए रोका तलाशी के दौरान उनके कब्जे से सफेद एमडी पाउडर बरामद हुआ इस मामले में पुलिस ने भुन्नास निवासी शिवम सिरोही आनंद सिरोही और अमन जाट है।
एसपी संजीव कुमार कंचन ने मीडिया को बताया कि तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी कब से इस गैरकानूनी कारोबार से जुड़े हुए हैं उनके साथ गिरोह में और कौन-कौन शामिल है ।