हरदा : कल दिनांक 09.01.2024 को जनसुनवाई में आवेदक संजय भायरे द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 47 के चैनेज 5.400 पर बना चौराहा पर अतिक्रमण की शिकायत की थी। प्रशासन द्वारा उक्त शिकायत को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए तत्काल तहसीलदार एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर नेशनल हाईवे को अतिक्रमण मुक्त गया एवं अतिक्रमणकारियों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की हिदायत भी दी। एक अतिक्रमण शेष है। जिसे तहसीलदार द्वारा कल तक हटाने का आदेश दिया गया है। यदि अतिक्रमणकारी स्वयं अपना अतिक्रमण नही हटाता है तो दिनांक 11.01.2024 को प्रशासन कार्यवाही करते हुए उक्त स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा, तथा अतिक्रमणकारी का सामान जप्त कर लिया जायेगा। प्रशासन की शीघ्र कार्यवाही से ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है, तथा ग्रामवासियों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
ब्रेकिंग