हरदा : श्रमिक एवं कर्मकार मण्डल के तहत पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को उच्च गुणवत्ता युक्त निःशुल्क शिक्षा के लिये भोपाल, इन्दौर, जबलपुर एवं ग्वालियर में श्रमोदय विद्यालय संचालित है। श्रमिकों के बच्चों को श्रमोदय विद्यालय में निःशुल्क प्रवेश के लिये चयन परीक्षा 21 जनवरी 2024 को होगी। श्रमोदय विद्यालयों में सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित अध्यापन कार्य कराया जाता है। छात्र-छात्राओं के लिये पृथक-पृथक आवास की व्यवस्था होती है तथा छात्रों के लिये पुरूष वार्डन व छात्राओं के लिये महिला वार्डन होते है। छात्र-छात्राओं के लिये पृथक-पृथक मेस होता है, जिनमें निर्धारित मेन्यू के अनुसार नाश्ता व भोजन प्रदाय किया जाता है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की नियमित देखभाल के लिये अलग-अलग महिला एवं पुरूष चिकित्सक की व्यवस्था होती है तथा समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण भी होता है। विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक व गणवेश प्रदाय किये जाते है।
ब्रेकिंग