मकड़ाई समाचार हरदा। पावन पुरूषोत्तम मास में श्री रामानुज कोट, हरदा में 16 दिसबंर से मकर संक्राँति तक धनुर्मास उत्सव का आयोजन बडे धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें 11 जनवरी को 27 वें दिन श्री गोदा रंगनाथ जी का कल्याणोत्सव पूरे विधिविधान से भक्तिमय माहौल में भगवान की पूजा, अर्चना, पाठ और भजन-कीर्तन और बडी संख्या में भागवतों की उपस्थिति में मनाया गया।
श्री रामानुज कोट में भगवान की सेवा करने करने वाले श्री वेंकटेश स्वामी जी ने बताया कि विशेष तौर पर पिछले चार दिनों से प्रतिदिन प्रात: वेंकटेश मंदिर रामानुज कोट ,हरदा में गोदा जी की सखियाँ बनें भागवतों द्वारा “ब्याव हाथ लेना”, “हल्दी रस्म” , “मेंहदीं” ,”मायरा” आदि विवाह की हर रस्म को निभाते हुये भगवान श्री रंगनाथ जी की बैंड बाजों के साथ धूमधाम से बारात निकाली गयी और बुधवार 11 जनवरी को कल्याणोत्सव संपन्न हुआ। जिसमें पूरे मंदिर को फूलों से बहोत सुंदर सजाया गया , प्रात:काल से ही भागवतों के आने पर भगवान श्री गोदारंगाथ जी की पूजा अर्चना, आरती , गुरूपरंम्परा पाठ ,भजन कीर्तन के साथ साथ पूरे विधि विधान से श्री गोदारंगनाथ जी का पाणिग्रहण संस्कार करवाया गया।
इसके पश्चात गोष्ठी प्रसादी के साथ भगवान का कल्याणोत्सव संपन्न हुआ। धनुर्मास का उत्सव प्रतिवर्षानुसार मकर संक्राँति तक चलता है। जिसमें भगवान को खासतौर पर मूँग-चावल की खिचडी, खीरान, चने और कई प्रकार के भोग लगाये जाते है। जिसमें शहर के श्री रामानुज संम्प्रदाय में समाश्रित और अन्य भक्तगण भागवत् बडी संख्या में दर्शन, उत्सव लाभ लेने के लिये उपस्थित रहतें है।