हरदा : बुधवार को होमगार्ड लाइन में हर्षोल्लास के साथ 77 वा होमगार्ड स्थापना दिवस मनाया गया। डिस्ट्रिक्ट कमान्डेंट हरदा श्री मयंक कुमार जैन के नेतृत्व में डॉक्टर नागार्जुन बी गौड़ा अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के आतिथ में मनाया गया । प्लाटून होमगार्ड द्वारा परेड मार्च कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। परेड कमांडर श्री दीपक ठाकुर हवलदार स्टोरमेन के द्वारा परेड रिपोर्ट दी । बाद प्लाटून कमांडर सुश्री रक्षा राजपूत द्वारा राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार, महानिदेशक अग्निशमन गृहरक्षक भारत सरकार दिल्ली एवं महानिदेशक नागरिक सुरक्षा होमगार्ड एवं आपदा प्रबंधन भोपाल के संदेश का वाचन किया गया तत्पश्चात सभी जवानों को शुभकामनाएं व बधाई ।
इस अवसर पर श्री उमेश खले , कैलाश तोमर आरक्षक, भारमल यादव एवम अन्य अधिकारी, कर्मचारी जवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक उप निरीक्षक उमेश खले द्वारा किया गया।