Harda: हेलमेट धारण न करने वाले 64 वाहन चालकों का काटा चालान, 10 कारों से ब्लैक फिल्म भी हटाई, वसूला समन शुल्क |
हरदा : पुलिस मुख्यालय आदेश के पालन में पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार कंचन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरदा के मार्गदर्शन में।
यातायात थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार व स्टाफ टीम के द्वारा मंगलवार को अपारदर्शी फिल्म (ब्लैक फिल्म ) का उपयोग करने वाली कारों पर चलानी कार्रवाई करते हुए 10 कारों पर चालान कर ₹5000 समन शुल्क वसूल किया गया एवं उक्त कारों से ब्लैक फिल्म निकलवाई गई एवं अमानक साइलेंसर का उपयोग कर पटाखे की आवाज निकालने वाली 02 बुलेट पर चालान कर ₹2000 समन शुल्क वसूल करते हुए साइलेंसर चेंज कराए गए साथ ही पीटीआरआई0 पु0मु0भोपाल द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण न करने वाले 64 चालकों का चालान कर 19200 एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने वाले 04 चालकों पर चालान कर ₹2000 सुमन शुल्क वसुल किया गया।
इस प्रकार आज दिनांक 19/12/23 को थाना यातायात द्वारा शहर के मुख्य चौराहा एवं मार्गों पर वाहन चेकिंग कर कुल 80 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई। जिसमें 28200 ₹ कुल समन शुल्क वसूल किया गया