ब्रेकिंग

Harda News: समर्थन मूल्य पर सरसों उपार्जन हेतु जिले में बनाये गये 07 उपार्जन केन्द्र


हरदा :
 रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर सरसों उपज विक्रय के लिये 7 उपार्जन केन्द्र बनाये गये है। उपसंचालक कृषि श्री संजय यादव ने बताया कि इन उपार्जन केन्द्रों में सेवा सहकारी समिति रूपीपरेटिया तिरूपति वेयर हाउस टिमरनी रोड़ उड़ा, एम्ब्रोसिया सीड प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड शासकीय वेयर हाउस सुल्तानपुर, सेवा सहकारी समिति सोनतलाई शासकीय वेयर हाउस खेड़ा, सेवा सहकारी समिति छिदगांवमेल शासकीय वेयर हाउस बघवाड़, सेवा सहकारी समिति आलमपुर अनन्या वेयर हाउस दूधकच्छकला, सेवा सहकारी समिति टेमागांव विद्या वेयर हाउस धौलपुरकला तथा सेवा सहकारी समिति मांदला शासकीय वेयर हाउस सक्तापुर शामिल है। उन्होने बताया कि किसान भाई सरसो उपार्जन के लिये इन 7 उपार्जन केन्द्रों के लिये ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते है।

- Install Android App -