ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Harda Mp: पांच पांच सो के नकली नोट मामले में दो आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, एक को भेजा जेल दूसरे से पूछताछ जारी, मुख्य सरगना की तलाश,

हरदा : यस बैंक के एटीएम में 500 के नकली नोट जमा कराने वाले खेड़ीपुरा निवासी मोइनुद्दीन पिता मासूउद्दीन की रिमांड पश्चात पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। सूत्रों की माने तो पूछताछ में आरोपी ने हरदा व खिरकिया क्षेत्र के चार पांच अन्य लोगों के नाम लिए हैं। इसके आधार पर पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

हरदा सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने मकड़ाई एक्सप्रेस को बताया कि नकली नोट मामले में दो युवकों पर केस दर्ज किया है। एक और खिरकिया निवासी सलमान नाम के युवक को पकड़ा है। उसके पास भी नोट मिले है। उसको रिमांड पर लेकर पूछताछ चल रही है। वही एक अन्य खंडवा जिले का आरोपी की तलाश की जा रही है। बताया जाता है की इस पूरे गिरोह में चार से पांच लोग शामिल हो सकते है। उम्मीद जताई जा रही की एक या दो दिन में इस गिरोह का पुलिस खुलासा कर सकती है। फिलहाल पुलिस टीम पकड़े गए युवक सहित अन्य लोगो की भी तलाश कर रही है।

- Install Android App -