हरदा : इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरदा जिले के ग्राम टेमागांव के पास अग्निकांड की खबर सामने आई है। जहां एक चलते कंटेनर में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग की लपटे देखकर ड्राइवर और हेल्पर ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। टेमागांव के पास जहां चलते कंटेनर RJ-11G-02189 में अचानक आग भड़क गई। जिसमें पीटीए पाउडर लोड था।
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल टीम और रहटगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि कंटेनर पश्चिम बंगाल से इंदौर जा रहा था। कंटेनर की बैटरी फटने से आग लगने से आग लगना बताया जा रहा है।
हंडिया : फ्लाई ऐस से परेशान बागरुल के ग्रामीणों ने NH-47 पर किया चक्का जाम