हरदा : आगामी त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम हरदा में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में SDM कुमार सानू डेहरिया, तहसीलदार लवीना घाघरे, थाना प्रभारी कोतवाली संजय चौकसे, थाना प्रभारी सिविल लाइन संतोष चौहान एवं शहर के गणमान्य नागरिक गणमान्य पत्रकार एवं त्योहार समिति सदस्य उपस्थित रहे मीटिंग में मुख्य रूप से ईद पर वाटरप्रूफ टेंट, ईदगाह के आसपास अतिक्रमण, सार्वजनिक रूप से बली के संबंध में चर्चा की गई एवं गणमान्य सदस्यों से शांति व्यवस्था कर कायम करते हुए सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाए जाने की समझाइए दी गई।
Harda News: पिछले 24 घंटों में जिले में 5.5 मि.मी. औसत वर्षा हुई