ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

Harda News: हरदा जिला अस्पताल में महिला वार्ड में भर्ती लड़की हुई गायब, पुलिस ने 12 घटों के अंदर गुम लडकी को तलाश कर परिजन के सुपुर्द किया ।

हरदा : कोतवाली थाना में फरियादीया लक्ष्मीबाई पति दुर्गाप्रसाद बेलदार ने रिपोर्ट कि थी कि वह दिनांक 18.06.2024 को अपनी लड़की ज्योति पिता दुर्गाप्रसाद की अचानक उल्टी दस्त ,पेट दर्द के ईलाज के लिये जिला अस्पताल ले गई । ज्यादा तबीयत खराब होने से मेरी लडकी को महिला बार्ड में भर्ती कर लिया था । दिनांक 19.06.2024 को दोपहर 03 बजे थकावट के कारण मुझे नीद लग गई थोड़ी देर वाद नींद खुलने पर देखा तो मेरी लड़की बेड पर नही थी यहाँ वहाँ तलाश किया किन्तु नही मिली । फरियादीया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में गुम इंसान कायम कर ,मामले को गंभीरता से लेते हुये अपने मुखबीर तंत्र को एक्टिवेट किया गया एवं सायबर सेल को गुमइंसान के मोबाईल न. को ट्रेस करने हेतु उपलब्ध कराया गया सायबर सेल द्वारा टावर लोकेशन प्राप्त करने पर इंदौर की ओर जाना पता चला ।

पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन एवं थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम रवाना किया गया पुलिस टीम ने चापड़ा जिला देवास के पास इन्दौर जाने वाली बस की चेकिंग कर पर बस में मिली गुमशुदा लड़की दस्तयाबी कर थाना लाकर गुमशुदा लडकी को परिजन के सुपुर्द किया पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर ही गुमशदा की तलाश कर परिजन को सुपुर्द किया ।

- Install Android App -