ब्रेकिंग
Big news harda: हरदा पुलिस लाठीचार्ज का विरोध सर्व समाज का मिला समर्थन, बाजार बंद। देखे वीडियो मांगे 1 करोड़ और 3 लाख की रिश्वत लेते धराया नारकोटिक्स इन्स्पेक्टर, किसान को डोडा चुरा की कार्यवाही स... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे आसमानी आफत ने 7 लोगो की जान गई।  मृतकों में 6 मासूम बच्चे हरदा विधायक डॉ. दोगने ने किया शासकीय माध्यमिक शाला सारंगपुर का औचक निरिक्षण मप्र अजब गजब: सरकार की नाक के नीचे बांग्लादेशी अब्दुल नेहा बनकर 8 वर्षो से रह रहा हरदा: उपभोक्ता आयोग का आदेश: 10 किसानों को बैंकों से मिलेगी 5 लाख रू. फसल बीमा राशि हंडिया : हीरापुर पहाड़ी,बागरूल के 17 बच्चों को साइकिल वितरण की गई। ई-अटेंडेंस पर सख्ती: अतिथि शिक्षको को एप पर उपस्तिथि देना अनिवार्य नही तो कटेगा वेतन राजस्थान में मानसून की झमाझम जारी: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट,

Harda News: न्यायाधीश ने किसान का ट्रेक्टर नीलाम होने से बचाया

हरदा : जिला न्यायालय हरदा में सदस्य, मोटर दावा दुर्घटना न्यायाधीश श्री राजेश यादव के न्यायालय में एक बार फिर एक मामले में अनोखा निर्णय दिया गया जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है। हुआ यह कि ग्राम लोधी ढाना, तहसील रहटगांव के आदिवासी किसान चम्मुलाल पिता लालजी चौहान के विरूद्ध उसके ट्रेक्टर से हुए एक्सीडेन्ट के कारण क्लेम प्रकरण में ₹4,00,000/- राशि अवार्ड की गई थी जिसकी वसूली हेतु निष्पादन प्रकरण न्यायालय में विगत् एक वर्ष से विचाराधीन था। ट्रेक्टर मालिक गरीब आदिवासी था जिसके पास इस ट्रेक्टर के सिवाय एक रूपया भी राशि अदा करने को नहीं थी और ना ही कोई जमीन थी। उसकी रोजी रोटी का एकमात्र सहारा ट्रेक्टर ही था जिसे नीलाम की जाने की कार्यवाही न्यायालय में विचाराधीन थी। साथ ही वह आदिवासी किसान राशि अदा करने में सक्षम नहीं होने के कारण जेल जाने को भी तैयार था।

- Install Android App -

किन्तु यह मामला जैसे ही प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश यादव के समक्ष आया तो उन्होंने अपनी कार्यशैली के अनुरूप मामले के निराकरण का व्यवहारिक हल सुलझाया और किसान को ₹ 4,00,000/- राशि के बदले में 1,00,000/- की राशि अपने सभी रिश्तेदारों से उधार लेकर चुकाने और बदले में ट्रेक्टर वापस लेकर इस समय चल रहे कृषि कार्य में ट्रेक्टर का उपयोग कर अपनी आय अर्जित करने का सुझाव दिया। चूंकि डिकीधारी श्रीमती सोमताबाई भी आदिवासी किसान ही थी जिसे एक लाख रूपये की राशि लेने हेतु सहमत कर प्रकरण समझौते के आधार पर निराकरण करने के लिये सहमत कर लिया।

इस प्रकिया में दोनों पक्ष के अधिवक्ता कमशः श्री शशिकांत शर्मा, श्री आनंद बण्डावाला एवं श्री राजेश पाराशर ने न्यायालय को पूरा सहयोग किया और अपने विधिक पेशे के लालच की बजाय मानवीयता का परिचय दिया। इस फैसले से डिकीधारी, ऋणी, उनके अधिवक्ता सभी खुश नजर आए और न्यायालय को भी समझौते के आधार पर शीघ्र, सुलभ और सस्ता न्याय प्रदान किये जाने में संतुष्टि का अनुभव हुआ और न्यायालय का कार्य भार कम हुआ।