Harda News: राष्ट्रीय राजमार्ग 47 के भू अधिग्रहण में हुई अनियमितताओं की जांच की मांग किसानो ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 17 बिंदुओं की निष्पक्ष जांच हो
हरदा : जिले के भू अर्जन से प्रभावित किसानो ने आज जिला कलेक्टर आदित्य सिंह के नाम एक ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा। किसानो ने बताया की राष्ट्रीय राजमार्ग 47 के निर्माण हेतु वर्ष 2019 में जिला हरदा में अनुभाग हरदा में पूर्व पदेन सक्षम अधिकारी भू अर्जन एवं परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना द्वारा की गई अनियमितताओं के कारण जिले के सैकड़ों किसान आज भी परेशानियां भुगत रहे हैं। किसानो ने अनियमितता कि सक्षम एजेंसी से 17 बिंदुओं पर जांच करवाने की मांग की। ताकि राजमार्ग से लगे किसानो के साथ हुई न्यायिक हठधर्मिता कि शुद्धता से जाच कि जा सके । सक्षम जांच एजेंसी सी.बी.आई. या सेवानिवृत न्यायधिश का गठित दल हो।
क्या है। शिकायती आवेदन…
प्रति,
श्रीमान कलेक्टर महोदय हरदा जिला हरदा म.प्र.
विषय :- राष्ट्रीय राजमार्ग 47 के खंड जिला हरदा अनुभाग हरदा तक के भू अधिग्रहण में हुई अनियमितताओं के जांच विषयक।
महोदय,
राष्ट्रीय राजमार्ग 47 के निर्माण हेतु वर्ष 2019 में जिला हरदा में अनुभाग हरदा में पूर्व पदेन सक्षम अधिकारी भू अर्जन एवं परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना द्वारा की गई अनियमितताओं के कारण जिले के सैकड़ों किसान आज भी परेशानियां भुगत रहे हैं।
भू अर्जन की कार्यवाही में की गई अनियमितता एवं लापरवाहिया निम्नानुसार है :-
1. त्रुटिपूर्ण दूषित अवार्ड पारित करना अनुभाग हरदा में स्थित ग्राम उडा एवं हरदा खुर्द नगरी क्षेत्र में वर्ष 2016 में संम्मिलित किया गया भु अर्जन की कार्यवाही वर्ष 2019 में की गई परंतु ग्राम उडा एवं हरदा खुर्द मे स्थित भुमियो का अर्जन नगरी सिमा अनुसार नही किया गया। नगरी क्षेत्र में परिसिमित किये जाने कि अधिसुचना प्रर्दस (A) सलग्न हैं, भुमि के नगरी सिमा में होने का प्रमाण पत्र प्रर्दश (B) भी सलग्न हैं ।
2. पूर्व पदेन सक्षम अधिकारी भू अर्जन (श्री एच.एस.चौधरी) द्वारा अधिग्रहण के पूर्व सर्वे न कराना अर्जीत की जाने वाली भूमीयों का सिमांकन अर्जन पूर्व न कराना दोष पूर्ण है।
3. ग्राम उडा एवं हरदा खुर्द नगरीय क्षेत्र में सम्मिलित नही हैं इस आशय कि सुचना कमिश्नर महोदय को दी जाना भी न्याय संगत नही है इस आशय का पत्र प्रर्दश (C)
भी सलग्न हैं ।4. बन्दोबस्ती नक्शा एवं पटवारी चालू नक्शे में भिन्नता होने पर भी भू अर्जन को सही बताया गया बन्दोबस्ती नक्शा एवं पटवारी चालू नक्शे में भिन्नता होने पर भी भू अर्जन को सही बताया गया जबकी बन्दोबस्ती नक्शा एवं चालु नक्शे मे भिन्न्ता है वर्तमान मे चालु नक्शे मे बनि आकृती पर रोड नक्शे से बाहर हैं।
5.सड़क निर्माण होने से एक ही खेत के दो पृथक हिस्सों में बंटने से एवं कुछ जगह पर सड़क की ऊंचाई होने की वजह से कृषि कार्य हेतु खेतों में जाने का मार्ग बंद हो जाना।
6. एक ही जिले की तीनों हरदा, टिमरनी, हण्डिया तहसीलों में मिले कृषि भूमि अधिग्रहण के मुआवजे पर तीन पृथक पृथक तरीके से टी.डी.एस. काटा गया।
7. पूरक अवार्ड पारित होने के समय पूर्व पदेन सक्षम अधिकारी भू अर्जन द्वारा कलेक्टर गाईड लाईन का पालन न करना पूरक अवार्ड 31/01/2022 एवं 30/01/2023 को पारीत किया गया पूरक अवार्ड सक्षम अधिकारी भू अर्जन सुश्री श्रुति अग्रवाल द्वारा पारीत किया गया तत्समय पूर्व सक्षम अधिकारी भू अर्जन हरिसिंह चौधरी इदौर बैतुल राष्ट्रीय राजमार्ग मे सेवानिवृत्ति पश्चात एन.एच.ए.आई. में पदस्थ होकर भू अर्जन कि कार्यवाहीयों को प्रभावित करते रहे।
8. 3 ए एवं 3 डी प्रकाशन के उपरांत कृषकों से प्राप्त आपत्तियों का निराकरण न करना आवार्ड में उल्लेखित है कि 3 ए एवं 3 डी प्रकाशन के उपरांत कृषकों के द्वारा कोई आपत्ति नहीं की गई पत्र प्रर्दश (D) सलग्न हैं परंतु आदेशिकाओं में उल्लेखित किया गया है कि किसानो कि आपत्तिया प्राप्त हुई है पत्र प्रर्दश (E) सलग्न हैं।
ही अनुभाग की हंडिया तहसील में कलेक्टर गाईड लाईन में जारी उपबंध को गयर्यालय कैलकर ही अनुभ मान्य किया गया, जबकि दूसरी हरदा तहसील में उपबंध को मान्य करने से इंकार मादक – या अनुभाग हरदा की इंडिया तहसील मे PRO UAD CAMERA पारित आवार्ड की प्रति प्रर्दश (F) एवं g संलग्न हो।
10. पक्की सड़क (जिला मार्ग / अन्य जिला मार्ग / प्रधानमंत्री सड़क) से लगे खेतों का मूल्य कलेक्टर गाईड लाईन के अनुसार 20 प्रतिशत अधिक होती है, जिसका पालन नही करना दोषपूर्ण है इस आशय का प्रमाण पत्र (H) सलग्न हैं ।
11. सड़क निर्माण के दौरान लापरवाही पूर्वक कार्य करने से किसानों की 50 एकड़ की फसल नष्ट हो गई, जिसकी भरपाई के विषय में आज दिनांक तक किसानों को कोई निराकरण नही किया गया। जबकि किसानों द्वारा शिकायत दर्ज की गई थी साक्ष संबधि फोटोग्राफ एवं विडियो उपलब्ध है कार्यवाही हेतु उपलब्ध कराये जा सकेगे।
12. राष्ट्रीय राजमार्ग हेतु सेन्टर लाईन से दोनो ओर 100-100 फिट भूमि अर्जन किया गया परन्तु सड़क का निर्माण अलाईमेन्ट अनुसार नही किया गया।
13. मैके पर कुछ कृषको के पास रिकार्ड में दर्ज भूमि से अधिक भूमि पर कब्जा है जिससे अन्य समिपस्त किसानो कि शेष भूमि अर्जन के बाद कम हो गई है, अधिक भूमि पर कब्जा वाले किसानों के पास अर्जन के बाद शेष रहने वाली भूमि से अधिक भूमि पर वर्तमान मे कब्जा हैं।
14. राष्ट्रीय राजमार्ग 47 हेतु भु अर्जन सडक निर्माण हेतु अर्जीत कि गई हैं, एवं जनता के सुगमता पुर्वक आवागमन हेतु आरक्षीत है उसपर सघन वृक्षारोपण कैसे किया जा सकता है, वृक्षा रोपण किये जाने से खेतो का रास्ता बंद हो गया है, वृक्षारोपण (ROW) मे होना चाहीए क्योकि सडक निर्माण के बाद रिक्त भूमि सिक्स लेन विस्तार, सर्विस रोड या स्लिप रोड हेतु आरक्षित है।
15. कृषक गणेश प्रसाद, नारायण प्रसाद, संजय भायरे, अजय भायरे, निर्मला भायरे एवं सुदर्शन तिवारी के नक्शा दुरूस्ति लम्बीत है।
16. हरदा नगरीय सिमा में हरदाखुर्द के मुख्य प्रवेश मार्ग पर ब्लेक स्पाट निर्मित हो गया है, इसी तरह उडा में होशगाबाद हाइवे से एन.एच 47 में प्रवेश करने वाला राउंड सर्कल भी ब्लेक स्पाट बन गया है जिसमे जन हानि होने कि प्रवल संभावना हैं।
17. हरदा जिले कि जनता एवं टोल नाके के आस पास रहने वाले कृषको से भी टोल 18 वसुला जा सी। हैं इस कारण कई कृशको को अपने ही खेत तक आने जाने मे 170 रू. शुल्क देना पड़ रहा है।
18. भू अर्जन हेतु अर्जीत कि गई भूमियो के मूल्यांकन हेतु जिला पंजियक कार्यालय से प्रतिवेदन प्राप्त करने से ही सही मूल्यांकन की पुष्टी होति किंतू अवार्ड पारित करते वक्त सक्षम अधिकारी भू अर्जन हरिसिंह चौधरी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्वे कंपनि के अधिकारी राजिव राय से गणना कराई गई एवं उसे सही मान्य किया गया प्रपत्र (1) सलग्न हैं।
उपरोक्त त्रुटीयो के उपरांत भी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया एवं वर्तमान मे राजर्माग पर यातायात प्रवाहीत हो रहा है, जबकि किसानों कि समस्याओं का कोई निराकरण नही किया गया।
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि उपरोक्त अनियमितता कि सक्षम एजेंसी से जाच कराई जावे ताकि राजर्माग से लगे किसानो के साथ हुई न्यायिक हठधर्मिता कि शुद्धता से जाच कि जा सके सक्षम जांच एजेंसी सी.बी.आई. या सेवानिवृत न्यायधिश का गठित दल हो।
दिनांक :- 07.03.2024 REDMI NOTE 9 PRO AI QUAD CAMERA
आवेदक हरदा जिले के भू अर्जन से प्रभावीत कृषक गण
________________________________
यह भी पढ़े –
- Good News: इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार किसानों को देगी 6000 रुपए, यहां देखें पूरी जानकारीफ्री बिजली योजना, उद्धेश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, पूरी जानकारी, देखे
- चांदी की कीमतों में गिरावट, जाने आज के भाव | Gold and silver prices Today
- Aaj Ka Sariya Ka Rate: सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (02.03.24) cement rate
- Harda Mandi Bhav: आज 01/03/2024 का हरदा, सिराली, टिमरनी, खिरकिया मंडी भाव