Harda News: भ्रष्टाचार के दस्तावेजों का पुलिंदा लेकर पहुंचे अधिवक्ता अनिल जाट, कहां कब होगी भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम बिच्छापुर पंचायत के खिलाफ कार्यवाही!
हरदा : मंगलवार को जिला पंचायत कार्यालय में जनसुनवाई चल रही थी। इतने ही देर में अधिवक्ता अनिल जाट का नंबर आता हैं और वह झोले में से करीब 6 हजार कागजों का एक पुलिंदा निकालकर जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर के सामने रख देते हैं। यह देख जिला पंचायत सीईओ कहते है। कि यह क्या है? इस पर अनिल जाट ने बताया कि करीब एक साल पहले ग्राम बिच्छापुर में चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर शिकायत की थी।
लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस पर जनसुनवाई में उपस्थित जिला पंचायत सीईओ ने अधिवक्ता अनिल जाट के समक्ष कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
जाट ने लगाये आरोप –
अनिल जाट ने बताया कि पंचायत में भ्रष्टाचार के नाम पूर्व सरपंच बलराम डूडी और उसकी पत्नी ने जमकर पंचायत की शासकीय राशि का आहरण किया हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि बेलगाम इस पंचायत को किसी का खौफ नहीं हैं।
क्या है मामला –
श्रीजी ग्राफिक्स से 175600/- रुपये की सीमेंट, रेत गिट्टी खरीद ली। जबकि यह तो ग्राफिक्स की दुकान हैं तो फिर सीमेंट रेत गिट्टी कैसे? इसी प्रकार किराना दुकान रामचंद्र रामवल्लभ अग्रवाल की दुकान से 1395375/- फर्जी बिल पर किराना खरीदा, श्रीजी ट्रेडर्स से 603700, 397630, 646650, 630804 लाख रुपये के फर्जी बिल पर सामाग्री क्रय की गई।
इसी प्रकार सर्वोदय एजेंसी, पूजा मार्केटिंग, नीलकंठ सेल्स एजेंसी सहित अन्य दुकान से फर्जी बिल लगाकर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया।
न ऑडिट न जीएसटी सिर्फ मनमर्जी –
बिच्छापुर पंचायत एक अनोखी पंचायत हैं जिसमें पंचायत के कर्मचारी मनमर्जी करते हैं। इस पंचायत में ऑडिट होता हैं तो आपत्ती का निराकरण नहीं किया जाता न ही जीएसटी काटी जाती हैं। इसके अलावा टीडीएस का कटौती भी नहीं किया जाता हैं।
इस संबंध में ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच और वर्तमान उप सरपंच बलराम डुडी से उनका पक्ष जानना चाहा। तो उन्होंने कहा की आरोप झूठे है। शिकायत कर्ता को जहा शिकायत करना है वो करे।