हरदा : सिविल सर्जन व सचिव जिला रोगी कल्याण समिति डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि जिला रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक कलेक्टर श्री आदित्य सिंह की अध्यक्षता में 12 जुलाई को आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि यह बैठक दोपहर 2 बजे से जिला चिकित्सालय हरदा के सभाकक्ष में आयोजित होगी। बैठक में जिन बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी, उनमें जिला चिकित्सालय परिसर में 10 टायलेट ब्लॉक बनाने, जिला चिकित्सालय के वार्डों में मरीजों व परिजनों के लिये 3 वाटर कूलर व 6 यू.वी. क्रय करने, ओपीडी के कोर्टयार्ड में मरीजों के परिजनों के लिये प्रतीक्षालय बनाने तथा जिला चिकित्सालय का सोलर सिस्टम सुधरवाने के संबंध में चर्चा की जाएगी। इसके अलावा बैठक में जिला चिकित्सालय के वाहन स्टेण्ड के लिये निविदा आमंत्रित करने, जिला चिकित्सालय में कपड़े धुलाई हेतु निविदा आमंत्रित करने तथा जिला रोगी कल्याण समिति में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन वृद्धि किये जाने के संबंध में भी चर्चा की जाएगी।
ब्रेकिंग