ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। सुरक्षा घेरे मे दलित युवक की घोड़े पर बारात ! सुरक्षा के लिए तैनात थे 200 पुलिसकर्मी हरदा जिले की शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री सिंह हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निक... इटारसी: विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ । हरदा से नेमावर श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाए पैदल मार्ग  जमना जैसानी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौं... इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए...

हरदा जिले के आदिवासी ग्रामों से गुजरेगी रेल, हरदा-सिराली तहसील में तीसरी, चौथी लाइन के प्रभावित ग्रामों की जानकारी की जा रही इकट्ठी, होगा भूमि अधिग्रहण, राजस्व अधिकारी हैं अनभिज्ञ, सिराली तहसील में आया इटारसी से पत्र

भोपाल/हरदा : इटारसी व खंडवा के बीच स्थित हरदा जिले की हरदा व सिराली तहसील  से तीसरी व चौथी रेल लाइन के सर्वे का पुणे की एक कम्पनी को सौंपा गया है। सर्वे के बाद प्रभावित ग्रामों के अधिग्रहण का काम शुरू होगा। मालूम हो,  यहां से तीसरी एवं चौथी रेल लाइन इटारसी से खंडवा के बीच बिछाई जाएगी। जो हरदा जिले के प्रभावित ग्रामों से गुजरेगी।  सिराली तहसील को मिले इटारसी से प्राप्त पत्र में प्रभावित गांव के भू अभिलेख, नक्शे उपलब्ध कराने हेतु  नियुक्त प्रतिनिधि को कार्य मे सहयोग हेतु कहा गया है। 

मिली जानकारी में प्रभावित स्थानों की सूची में सिराली तहसील के करीब एक दर्जन ग्रामों का उल्लेख है। तीसरी व चौथी लाइन बिछने के बीच  हरदा व सिराली तहसील के कौन कौन से गांव आएंगे इन नामों को लेकर स्पष्ठ आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।  हरदा तहसील में भी इस आशय के पत्र आने और प्रभावित गांव के भूमि अधिग्रहण को लेकर चर्चा हो रही है। कार्यकारी अभियंता, पश्चिम मध्य रेलवे इटारसी के 20 नवम्बर 23 के हस्ताक्षरित पत्र पर  अधिशासी अभियंता निर्माण इटारसी द्वारा 14 मई 2024 को तहसीलदार सिराली को पत्र भेजा जाना लिखा है। जिस पर 16 मई 2024 की रिसीप्ट है।

इधर सिराली तहसील के बाबू जहां पत्र मिलने की पुष्टि कर रहे हैं वहीं तहसीलदार व एसडीएम खिरकिया पत्र से अनभिज्ञता जता रहे हैं।

- Install Android App -

क्या कहना है इनका –

पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत इटारसी-खंडवा स्टेशनों के बीच तीसरी और चौथी लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु कार्यालय सिराली को प्राप्त पत्र को लेकर मकड़ाई एक्सप्रेस द्वारा चर्चा की गई –

◆ इस संबंध में सिराली तहसीलदार श्री झरबडे से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में नहीं है। वही सिराली तहसीलदार के बाबू सचिन सूर्यवंशी का कहना है कि रेलवे का सूचना  पत्र आया है। सिराली तहसील के आधा दर्जन से अधिक गांव का नाम है। आगे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर भूमि सर्वे अधिग्रहण की प्रकिया करेगे।

◆ वही खिरकिया एसडीएम संजीव कुमार नागू का कहना है कि आपसे जानकारी मिली है। पत्र व्हाट्सएप पर भेज दीजिए।