Harda News: गौण खनिज नियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर खनिज पट्टा निरस्त किया

हरदा : ग्राम अजनास रैयत निवासी श्री लखन जाट के पक्ष में अजनास रैयत तहसील हंडिया में 2 हेक्टेयर क्षेत्र में खनिज मुरूम का उत्खनन के लिये पट्टा वर्ष 2031 तक के लिये स्वीकृत किया गया था। खनिज अधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण में मौके पर खदान में कार्य बंद पाया गया और खदान में तार फेंसिंग व खदान विवरण बोर्ड नहीं होना पाया गया। इसके साथ ही श्री जाट द्वारा कुल 4 लाख रूपये का अनिवार्य भाटक नहीं चुकाया गया है, जिस पर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने इस खनिज मुरूम हेतु स्वीकृत पट्टे को निरस्त करने के आदेश जारी किये है और श्री जाट को खदान के चारों ओर फेंसिंग कराकर चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिये है।

- Install Android App -