ब्रेकिंग
1 जनवरी से बढ़ेंगे DAP और अन्य खाद के दाम जानें नई कीमतों की पूरी लिस्ट Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना में तीसरा चरण शुरू होगा? जाने महिला एवं बाल विकास मंत्री ने क्य... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे! Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन

Harda News: कलेक्टर श्री सिंह ने कन्या छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया

हरदा : कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मंगलवार सुबह आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान छात्राओं ने बताया कि छात्रावास में रात्रि में कोई सुरक्षा गार्ड न होने से असुरक्षा की भावना रहती है। कलेक्टर श्री सिंह ने डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड को एक महिला नगर सैनिक तथा तहसीलदार को एक महिला कोटवार छात्रावास में तैनात करने के निर्देश दिये। उन्होने छात्रावास की दीवार पर निकटतम पुलिस थाना व पुलिस निरीक्षक के फोन नम्बर लिखवाने के लिये भी कहा ताकि जरूरत पड़ने पर छात्राएं फोन से सूचना दे सकें। इस दौरान छात्राओं ने बताया कि छात्रावास के मुख्य द्वार पर लगा सीसी टीवी कैमरा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़ दिया गया है, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। उन्होने छात्रावास की अव्यवस्थाओं के लिये जिला संयोजक श्रीमती कविता आर्य के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान निर्देश दिये कि अगले माह तक नायब तहसीलदार सुश्री रूपकला परमार प्रतिदिन कन्या छात्रावास का निरीक्षण करेंगी और छात्रावास की समस्याओं के निराकरण के लिये वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय करेंगी।

- Install Android App -

कलेक्टर श्री सिंह ने सीएमओ श्री पाटीदार को छात्रावास की छत पर वाटर प्रुफिंग कराने तथा छात्रावास परिसर के बाहर झाड़ियां कटवाकर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होने तहसीलदार श्रीमती लवीना घाघरे को छात्रावास में उपलब्ध कमरों व निवासरत छात्राओं की संख्या के आधार पर युक्तियुक्तकरण करने के निर्देश दिये। छात्राओं ने कलेक्टर श्री सिंह से टायलेट में पानी न आने तथा छात्रावास में पुस्तकालय की व्यवस्था न होने व टीवी खराब रहने की शिकायत की, जिस पर उन्होने छात्रावास में सभी आवश्यक सुविधाएं शीघ्र ही उपलब्ध कराने के लिये आश्वस्त किया। कलेक्टर श्री सिंह ने छात्राओं को प्रतिदिन निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराने के निर्देश छात्रावास अधीक्षिका को दिये। उन्होने छात्राओं से कहा कि वे समय से छात्रावास से स्कूल जाएं और शाम को निर्धारित समय पर छात्रावास में वापस आयें। छात्रावास में छात्राओं के आने व जाने का समय भी दीवार पर अंकित कराने के निर्देश उन्होने दिये। इस दौरान एसडीएम हरदा श्री कुमार शानु देवड़िया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटीदार तथा जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।