ब्रेकिंग
टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह...

हरदा : ‘हरदा में जयश का उग्र आंदोलन कल 15 मार्च’ वनांचल की विभिन्न मांगो को लेकर करेगे चक्काजाम कलेक्टर कार्यालय का घेराव, खंडवा बैतूल हरदा से आदिवासी नेता होगे शामिल

हरदा : जयश के कार्यकर्ता कल 15 मार्च को हजारों की संख्या में हरदा प्रताप टकीज पर चक्काजाम ओर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगे। वनांचल की विभिन्न मूलभूत सुविधाओ ओर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पिछले आठ दिनों से जयश के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगो से इस उग्र आंदोलन विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील कर रहे थे। मकड़ाई एक्सप्रेस से चर्चा में जयश के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यनारायण सुचार ने बताया कि हमने पूर्व में क्षेत्र की  कुछ मांगे जिला प्रशासन के सामने रखी थी। और अभी ओर भी अन्य मांगे है। लेकिन प्रशासन ने हमारी एक भी मांग पूरी नही की।  आज भी टिमरनी हरदा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो में कई ज्वलंत समस्या है।  उन सभी मांगों को लेकर हम कल 15 मार्च को मगरधा से विशाल काफिले के साथ  बुंदड़ा होते हुए हरदा प्रताप टाकीज पहुचेंगे। इस उग्र आंदोलन में लगभग चार से पांच हजार आदिवासी महिला पुरुष शामिल होगे। 

उन्होने कहा कि इस आंदोलन में जयश के प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजाल्दा, जयश महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष साधना ऊइके, दयाराम ठाकुर, संदीप ध्रुवे बैतूल, पीयूष मोझले खंडवा सहित  कई आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहेंगे। जो क्षेत्र की आवाज को प्रशासन और सरकार के सामने रखेगे। जयश जिला अध्यक्ष राकेश काकोड़ीया पिछले पंद्रह दिन से रात दिन इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने क्षेत्र के  गरीब बेरोजगार युवाओं से आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।

लोकसभा चुनाव का करेगे बहिष्कार –

  • जयश ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन ओर केंद्र सरकार हमारी मांग नहीं मानी तो  मजबूरन हमें  ग्राम पटेल प्रथा लागू करना पड़ेगा ।
  • ना लोकसभा ना विधानसभा सबसे उपर ग्राम सभा हिसाब से आगे की कार्यवाही की जावेगी।
  • आने वाले समय में लोकसभा चुनाव का पूर्णता बहिष्कार किया जाएगा ।
  • आदिवासी ग्राम के लोग एक भी अधिकारी को आदिवासी क्षेत्र गांव में घुसने नहीं दिया जावेगा ।
  • शिक्षा ओर स्वास्थ्य को छोड़कर अन्य कोई व्यक्ति को घुसने की अनुमति नहीं दी जाएगी अगर ऐसा कोई करता है तो जन माल हानि का जिम्मेदार स्वयं होगा ।

दिनांक 15 मार्च को कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे ।

- Install Android App -

हमारी निम्नलिखित मांगे इस प्रकार हैं !!

  1. टिमरनी ब्लॉक को आदिवासी विकासखंड घोषित किया जाए।
  2. आदिवासी क्षेत्र में पक्की रोड़ ।
  3. निर्माण कार्य किया जाए।
  4. बड़झिरी से रातामाती 30 किलोमीटर ।
  5. बोरपानी से बिटिया 20 किलोमीटर ।
  6. जामुखो से पटालदा 10 किलोमीटर ।
  7. बड़झिरी से मगरया भुराली 8 किलोमीटर ।
  8. डाकनखाली से डाबिया 15 किलोमीटर ।
  9. सांवरी से जामनिया खुर्द 15 किलोमीटर ।
  10. मालेगांव से धुधरी 7 किलोमीटर।
  11. भोमकाबाब से बसीपुरा पक्की रोड़ का निर्माण कार्य किया जाए ।
  12. मगरधा ओर पटालदा में आदिवासी छात्रावास खोला जाए।
  13. रहटगांव में मेडिकल कालेज खोला जाए
  14. कायदा में पुलिस चौकी बनाएं जाए।
  15. सिराली में लॉ कॉलेज   खोला जाए।
  16. हंडिया तहसील की सड़के ।
  17. सालियाखेडी से काकडदा 5 किलोमीटर ….काकडदा से जामुनवाली 3 किलोमीटर ।
  18. जिले में  जितने भी जर्जर शासकीय स्कूल भवन को तुड़वाकर दुसरा  नया भवन निर्माण किया जाए ।
  19. प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्रों में परमानेंट नर्स की व्यवस्था तत्काल की जावे ।
  20. रहटगॉव और सिराली में अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त सोनोग्राफी मशीन लगाए जाए। 
  21. रैन बसेरा टिमरनी में अवैध नगर परिषद का कब्जा उसे तत्काल हटाए जाएं
  22.  इसके अलावा कुछ अन्य मांगे भी है।

________________________________

यह भी पढ़े –