Harda: आपका मंच आपके गीत की सराहनीय पहल: संगीत का कार्यक्रम आयोजित कर ब्लास्ट पीड़ित बच्चों के लिए जुटाई 31000 की राशि !
हरदा। हरदा के पॉलीटिकल कॉलेज में रविवार की रात्रि आरडी बर्मन संगीतकार की सुरमई संध्या का आयोजन किया गया । समिति से जुड़े राम नेमा ने बताया कि यह आयोजन आपका मंच आपके गीत ग्रुप द्वारा किया गया आयोजन का उद्देश्य हरदा फटाका ब्लास्ट से पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ आयोजन में शहर के लोगों ने एंट्री पास लेकर अपनी सहभागिता ।
सदस्य श्रीमती अंजू भायरे ने बताया शहर के संगीत प्रेमियों ने 40000 के कूपन खरीदे जिसमें से 31 हजार रुपए पटाखा से प्रभावित बच्चों को देने की घोषणा मंच से की गई इस राशि को हरदा जिला प्रशासन को सौपी जाएगी जिससे जरूरतमंदों तक यह सहयोग पहुंच सके।
कार्यक्रम देर रात तक चला जिसमें महान संगीतकार आर.डी.बर्मन द्वारा दिए गए संगीत के गानों पर हरदा के गायक सुदीप मिश्रा की ऑर्केस्ट्रा टीम सहित खंडवा से आई तोरल बक्शी , भोपाल से आई गायिका रिचा निगम, गायक सागर शरण एवं शहर के नन्हे कलाकार आर्यन नेमा सहित अन्य कलाकारों ने किशोर कुमार ,मुकेश,लता मंगेशकर ,आशा भोसले के गीत लोगों को सुनाएं ।
इस संगीत निशा में एंट्री लकी ड्रा एवं म्यूजिकल धुन के माध्यम से लोगो को गिफ्ट भी दिए गए।
आयोजन में हरदा शहर के एडवोकेट, सामाजिक संगठन, लायंस क्लब , पत्रकार साथी सहित अन्य नागरिक परिवार सहित उपस्थित हुए सभी में इस चैरिटी प्रोग्राम की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन आशीष साकल्ये एवं श्रीमती अंजू भायरे द्वारा किया गया आभार कार्यक्रम श्रीमती सुमन राठी द्वारा किया गया! इस दौरान विजय चौहान मादिक रूनवाल, आजाद शेख, कमल महोविया, गोपाल शुक्ला सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।