हरदा: अबगांव कला ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव पतिराम सोलंकी कर रहे भ्रष्टाचार, अपात्रों को दिया जा रहा आवास योजना का लाभ, सचिव नहीं उठाते फोन, गांव के युवा ने कलेक्टर को की शिकायत
हरदा। जिले की करीबी ग्राम पंचायत अबगांव कला में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। बीते मंगलवार गांव के ही जागरूक युवा अखिलेश जाट ने इसको लेकर जिला जनसुनवाई में एक लिखित शिकायत आवेदन देते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग की।
युवा अखिलेश जाट का आरोप है कि ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव कुछ पंचों की साठगांठ से कई अपात्र लोगों को आवास योजना का लाभ दिला रहे है। उन्होंने कहा कि गांव में गंदगी का साम्राज्य है।महीनों से साफ सफाई नहीं होती है। कई कार्यों के फर्जी बिल लगाकर राशि का आहरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि।
ग्राम पंचायत अबगांवकलॉ के अंतर्गत सरपंच/सचिव एवं पंचगणों की मिलीभगत से आये दिन निरन्तर भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। ये लोग अपने मनमाने तरीके से ग्राम में कार्य कराते हैं और जनहित में होने वाले कार्यों की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है :-
1) नालियों की सफाई का कार्य विगत् कई महीनों से नहीं हुआ है, जिससे गंदगी फैल रही है और बीमारियों वाले मच्छर पनप रहे हैं।
2) प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कई अपात्र हितग्राहियों को रिश्वत लेकर योजना का लाभ दिया जा रहा है, जिससे शासकीय योजना एवं कोष का दुरूपयोग हो रहा है।
3) कोरम के अभाव में ग्राम पंचायत की सभाएँ मनमाने तरीके से हो रही है।
4) ग्रामीणों को पंचायत से संबंधी कार्य कराने के लिए सचिव महोदय को ढूंढना पड़ता है क्योंकि वे आये दिन पंचायत से गायब रहते हैं एवं फोन लगाने पर भी वे ग्रामीणों का फोन नहीं उठाते है, जिससे ग्रामीणों को छोटे से काम में भी कई-कई दिन तक परेशान होना पड़ता है।
जिला कलेक्टर से मांग की है कि अबगांवकलॉ के अंतर्गत हो रही अनियमितताओं की जाँच कराई जाकर दोषियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने एवं ग्रामीणों को न्याय दिलवाने की मांग की है।
सचिव पतिराम ने नहीं उठाया फोन
इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव पतिराम सोलंकी को उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि सचिव महोदय अपने कार्यों के प्रति कितने लापरवाह है। ग्रामीणों ने भी कहा कि सचिव फोन नहीं उठाते। ओर पंचायत से हमेशा गायब रहते है।