ब्रेकिंग
हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता... इंदौर : ईमेल से मिली HPCL प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी!  आतंकी अफजल गुरु का भी जिक्र मप्र में गर्मी के तीखे तेवर: दिन में गर्मी रात मे ऊमस और मच्छरों ने किया परेशान! दिन में घर से निकलन... हरदा : हरदा बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा फोर व्हीलर वाहन ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर,...

हरदा: अबगांव कला ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव पतिराम सोलंकी कर रहे भ्रष्टाचार, अपात्रों को दिया जा रहा आवास योजना का लाभ, सचिव नहीं उठाते फोन, गांव के युवा ने कलेक्टर को की शिकायत

हरदा। जिले की करीबी ग्राम पंचायत अबगांव कला में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। बीते मंगलवार गांव के ही जागरूक युवा अखिलेश जाट ने इसको लेकर जिला जनसुनवाई में एक लिखित शिकायत आवेदन देते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग की।

युवा अखिलेश जाट का आरोप है कि ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव कुछ पंचों की साठगांठ से कई अपात्र लोगों को आवास योजना का लाभ दिला रहे है। उन्होंने कहा कि गांव में गंदगी का साम्राज्य है।महीनों से साफ सफाई नहीं होती है। कई कार्यों के फर्जी बिल लगाकर राशि का आहरण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि।

ग्राम पंचायत अबगांवकलॉ के अंतर्गत सरपंच/सचिव एवं पंचगणों की मिलीभगत से आये दिन निरन्तर भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। ये लोग अपने मनमाने तरीके से ग्राम में कार्य कराते हैं और जनहित में होने वाले कार्यों की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है :-

1) नालियों की सफाई का कार्य विगत् कई महीनों से नहीं हुआ है, जिससे गंदगी फैल रही है और बीमारियों वाले मच्छर पनप रहे हैं।

- Install Android App -

2) प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कई अपात्र हितग्राहियों को रिश्वत लेकर योजना का लाभ दिया जा रहा है, जिससे शासकीय योजना एवं कोष का दुरूपयोग हो रहा है।

3) कोरम के अभाव में ग्राम पंचायत की सभाएँ मनमाने तरीके से हो रही है।

4) ग्रामीणों को पंचायत से संबंधी कार्य कराने के लिए सचिव महोदय को ढूंढना पड़ता है क्योंकि वे आये दिन पंचायत से गायब रहते हैं एवं फोन लगाने पर भी वे ग्रामीणों का फोन नहीं उठाते है, जिससे ग्रामीणों को छोटे से काम में भी कई-कई दिन तक परेशान होना पड़ता है।

जिला कलेक्टर से मांग की है कि अबगांवकलॉ के अंतर्गत हो रही अनियमितताओं की जाँच कराई जाकर दोषियों के विरूद्ध  उचित कार्यवाही करने एवं ग्रामीणों को न्याय दिलवाने की मांग की है।

सचिव पतिराम ने नहीं उठाया फोन

इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव पतिराम सोलंकी को उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि सचिव महोदय अपने कार्यों के प्रति कितने लापरवाह है। ग्रामीणों ने भी कहा कि सचिव फोन नहीं उठाते। ओर पंचायत से हमेशा गायब रहते है।